GPAT 2023 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT 2023) के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिए गए हैं.  जो छात्र-छात्राएं GPAT 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट gpat.nta.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 6 मार्च 2023 है.


एनटीए की ओर से एम.फार्मा प्रोग्राम में दाखिले के लिए ग्रेजुएट इन फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT 2023) आयोजित करता है. उम्मीदवार GPAT परीक्षा के लिए 06 मार्च शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.इस परीक्षा के लिए 7 से 9 मार्च के मध्य करेक्शन विंडो खुली. इस एग्जाम की अवधि 3 घंटे होगी. लेकिन अभी परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख की घोषणा नहीं की गई है. ये परीक्षा सीबीटी मोड़ में आयोजित होगी.


परीक्षा शुल्क


इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थी को परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा. इस परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को दो हजार रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है.


ये कर सकते हैं अप्लाई


इस परीक्षा के लिए वह छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जिन्होंने परीक्षा के लिए बैचलर ऑफ फार्मेसी की पढ़ाई पूरी कर ली हो या फिर फाइनल ईयर में हों.


कैसे करें पंजीकरण



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gpat.nta.nic.in पर जाएं

  • स्टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी होमपेज पर जीपीएटी 2023 रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपना विवरण दर्ज करें और अपना पंजीकरण करें

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म भरें और आवश्यक सभी दस्तावेज अपलोड करें

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें

  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें

  • स्टेप 7: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र डाउनलोड करें

  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार भविष्य के लिए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें


इस डायरेक्ट लिंक की मदद से करें अप्लाई


यह भी पढ़ें-


​तो इतनी पढ़ी लिखी हैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार स्मृति मंधाना


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI