NTA Graduate Pharmacy Aptitude Test GPAT 2021 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने, 27 फरवरी को आयोजित कम्प्यूटर आधारित परीक्षा ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (NTA GPAT-2021) की आंसर की जारी कर दी है. NTA GPAT 2021 आंसर की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा अधिकृत ऑफिशियल पोर्टल, gpat.nta.nic.in पर जारी की गई है. जो स्टूडेंट्स ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 में शामिल हुए थे वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर GPAT 2021 Answer Key को चेक कर सकते हैं.


आंसर की चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा. यह उत्तर कुंजी एक पीडीएफ फाइल में दी गई है. जिसमें क्वेश्चन नंबर और उसके सामने संबंधित सही उत्तर को लिखा गया है. इसी के साथ क्वेशचन पेपर भी जारी कर दिया गया है.




विदित है कि एनटीए जीपैट 2021 परीक्षा को विभिन परीक्षा केंद्रों पर 27 फरवरी को 2021 को आयोजित किया गया था. एनटीए जीपैट 2021 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) है. GPAT विभिन्न एम फार्मा कोर्सों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. जिसका आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाता है. यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी. पहले शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई थी. जीपैट 2021 परीक्षा में कुल 500 अंकों के 125 प्रश्न शामिल थे. जिसकी कुल अवधि 3 घंटे की थी.


आंसर की के किसी प्रश्न पर कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की आपत्ति है तो वे अपनी आपत्ति आधिकारिक साईट पर जाकर दर्ज करा सकते हैं. आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 9 मार्च है. कैंडिडेट्स को आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 1000 रूपये प्रति आपत्ति के हिसाब से शुल्क का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड के जरिए ही करना होगा. कैंडिडेट्स की आपत्ति यदि सही पायी जायेगी तो उसे उसका शुल्क वापस कर दिया जाएगा.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI