GPSC Exam Schedule 2020 Postponed: गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन ने नोटीफिकेशन जारी करके आने वाले दिनों में होने वाली जीपीएससी की बहुत सी परीक्षाएं फिलहाल स्थागित कर दी हैं. वे कैंडिडेट्स जो आने वाले समय में जीपीएससी की परीक्षाएं देने वाले हों, वे गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बाबत ऑफिशियल नोटीफिकेशन देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये जीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है www.gpsc.gujarat.gov.in.


इन तारीखों की परीक्षा हुई है स्थागित –


गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन ने नीचे दी तारीखों पर होने वाली परीक्षाएं फिलहाल स्थागित कर दी हैं.




  • 29 मार्च 2020

  • 12 अप्रैल 2020

  • 19 अप्रैल 2020


वे सभी कैंडिडेट्स जो इन तारीखों पर परीक्षा देने वाले हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बदला हुआ शिड्यूल देख सकते हैं.


ऐसे देखें नोटिस –


आधिकारिक नोटिस देखने के लिये सबसे पहले गुजरात लोक सेवा आयोग (जीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट www.gpsc.gujarat.gov.in पर जायें. वहां न्यूज़ और इवेंट्स नाम का सेक्शन दिखेगा उस पर जायें. यहां 27 मार्च 2020 तारीख पर एक लिंक दिखायी देगा, जिस पर लिखा होगा, "Postponement of GPSC Examinations Dated 29.03.2020, 12.04.2020 and 19.04.2020."


इस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आपको ऑफिशियल नोटीफिकेशन की पीडीएफ के पेज पर ले जाया जायेगा. नोटिस पढ़ें और चाहें तो भविष्य के लिये एक प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे दिनांक 29.03.2020, 12.04.2020 और 19.04.2020 की जीपीएससी परीक्षाओं को स्थगित करने के संबंध में नवीनतम अपडेट के लिए गुजरात लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट कुछ कुछ समय पर देखते रहें. यहां आपको हर प्रकार की जानकारी विस्तार से तो मिल ही जायेगी साथ ही हर अपडेट भी मिलता रहेगा. किसी और माध्यम से मिली सूचनाओं पर यकीन न करें तो बेहतर है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI