गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर GPSC स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर प्रीलिम्स फाइनल आंसर Key 2021 जारी कर दी है. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने GPSC स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर 2021 प्रीलिम्स परीक्षा दी थे, वे फाइनल आंसर-की को गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) की आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर चेक कर सकते हैं.


पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड की गई है आंसर-की


गौरतलब है कि गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर, क्लास -3 फाइनेंस डिपार्टमेंट के लिए फाइनल आंसर-की को पीडीएफ फॉर्मेट में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया है.


गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने 07 मार्च 2021 को स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर, क्लास -3 के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी.  आयोग ने 9 मार्च 2021 को राज्य कर निरीक्षक पद के लिए प्रोविजनल ऑंसर-की जारी की थी. जिस पर सुझाव / आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 16 मार्च 2021 थी.


कैसे करें GPSC स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर, क्लास -3 के लिए फाइनल आंसर-की  डाउनलोड


1-सबसे पहले की गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC)आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाएं.


2-होम पेज पर एडवरटाइजिंग डिटेल सेक्शन में जाएं.


3-होम स्क्रीन पर दिए गए स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर, क्लास -3 फाइनेंस डिपार्टमेंट फाइनल की (प्रीलिम्स) - 109 / 2019-20 - FAK-109-2019-20.pdf पर क्लिक करें.


यह आपको एक नई विंडो पर रीडायरेक्ट करेगा, जहां आपको स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर के लिए GPSC फाइनल आंसर-की 2021 की पीडीएफ मिलेगी.


उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए GPSC स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर आंसर- की को सेव या डाउनलोड कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


UGC ने यूनिवर्सिटी एग्जाम के लिए नई गाइडलाइन्स जारी किए जाने की खबरों को बताया फर्जी


Jammu and Kashmir: कोविड की वजह से माता-पिता को खो चुके बच्चों को स्पेशल स्कॉलरशिप देगी सरकार


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI