Gujarat Public Service Commission Prelims Exam: गुजरात लोक सेवा आयोग (Gujarat Public Service Commission- GPSC) ने 11 अप्रैल से 30 अप्रैल 2021 तक आयोजित होने वाली सभी प्रीलिम्स परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. इस संबंध में ऑफिशियल नोटिफिकेशन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई है. ऐसे में गुजरात लोक सेवा आयोग द्वारा अप्रैल महीने में आयोजित की जाने वाली प्रीलिम्स परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवार GPSC की आधिकारिक वेबसाइट gpsc.nic.in पर जाकर परीक्षा के स्थगित होने संबंधी आधिकारिक सूचना चेक कर सकते हैं.

इस नोटिस के मुताबिक़, प्रीलिम्स परीक्षाओं को स्थगित करने संबंधी फैसला राज्य में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की वजह से लिया गया है. आयोग के अध्यक्ष दिनेश दासा ने ट्वीट में लिखा है, ‘GPSC ने अप्रैल में होने वाली सभी प्री परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. आयोग Advt No 27 मेन्स एंड 112 / 19-20 और 41 और 42/20-21 की परीक्षा कोरोना के बाद आयोजित करेगा.

विदित हो कि गुजरात लोक सेवा आयोग ने हाल ही में राज्य के अधीन विभिन्न विभागों में 1,200 रिक्त पदों को भरने की घोषणा की है. इसके तहत हाल ही में फर्स्ट क्लास और सेकेंड क्लास की पोस्ट पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था.

आयोग ने गुजरात चिकित्सा सेवा में भी 1,000 मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके लिए लिखित परीक्षा 7 सितंबर को प्रस्तावित थी.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI