GPSC Recruitment 2020: गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन ने 1203 विभिन्न पदों पर योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकते हैं जिसके लिए कैंडिडेट्स को जीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – gpsc.gujarat.gov.in.


इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 01 दिसंबर 2020 और अभी तक की सूचना के अनुसार इन पदों के लिए परीक्षा आयोजित होगी 09 से 27 जून 2021 के मध्य. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए जीपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां आपको सभी डिटेल्स मिल जाएंगे.


 


महत्वपूर्ण तारीखें –


आवेदन आरंभ होने की तारीख – 10 नवंबर 2020


आवेदन करने की अंतिम तारीख – 01 दिसबर 2020


परीक्षा की तारीख – 09 मई से 27 जून 2021


परीक्षा परिणाम घोषित होने की तारीख – सितंबर-नवंबर 2021


वैकेंसी विवरण –


रेडियोलॉजिस्ट क्लास I 49 पद


पेडीट्रीशियन -131 पद


प्रोफेसर -  6 पद


असिस्टेंट प्रोफेसर – 38 पद


प्रशासनिक अधिकारी – 1 पद


मुख्य औद्योगिक सलाहकार – 1 पद


औद्योगिक अधिकारी – 1 पद


भूविज्ञानी – 7 पद


अनुसंधान अधिकारी – 35 पद


पुस्तकालय निदेशक – 01 पद


संयुक्त कृषि निदेशक – 01 पद


सहायक पुरातत्व निदेशक – 5 पद


सहायक बागवानी निदेशक – 1 पद


प्रशासनिक अधिकारी – 1 पद


सहायक निदेशक – 5 पद


रेंज वन अधिकारी – 51 पद


खाता अधिकारी – 12 पद


गुजरात प्रशासन सेवा (क्लास 1) – 257 पद


असिस्टेंट मैनेजर – 5 पद


प्रबंधन कार्यकारी – 19 पद


सुरक्षा अधिकारी – 8 पद


कानूनी सहायक – 8 पद


सहायक (सहायक) - 59 पद


विद्युत पर्यवेक्षक (खान) – 5 पद


अन्य जानकारियां –


इन पदों के लिए अगर बात करें शैक्षिक योग्यता की तो वह हर पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा आप विस्तार में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नोटिस को देख लें. यहां आपको सारी जानकारी और हर पद के लिए विशेष योग्यता पता चल जाएगी. जहां तक बात आवेदन की है तो वह केवल ऑनलाइन ही हो सकता है. इसलिए किसी और माध्यम से आवेदन के फेर में न पड़ें और समय रहते आनलाइन फॉर्म भर दें.


IAS Success Story: पहले पिता फिर भाई को खोने के बावजूद नहीं खोई हिम्मत और 22 साल की उम्र में हिमांशु बनें IAS ऑफिसर

IBPS RRB Recruitment 2020: आज है आवेदन का अंतिम दिन, ऐसे करें अप्लाई

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI