गुजरातः GPSC State Tax Inspector Exam 2020 Postponed: गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन ने स्टेट इंस्पेक्टर पद के लिये होने वाली परीक्षा को फिलहाल के लिये स्थागित कर दिया है. कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण यह फैसला लिया गया है. इस प्रकार परीक्षाओं के केंसिल होने के क्रम में एक और नाम जुड़ गया है. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि पुराने शिड्यूल के मुताबिक यह परीक्षा 26 अप्रैल 2020 को आयोजित की जानी थी, जो अब नहीं होगी. कोविड 19 के कारण कमीशन ने जीपीएससी एसटीएस एग्जाम 2020 को आगे बढ़ा दिया है.


यहां यह बताना भी आवश्यक हो जाता है कि जीपीएससी एग्जाम की नई तारीखें अभी जारी नहीं हुई हैं. पर ऐसी उम्मीद है कि नई तारीखें जल्द ही घोषित की जायेंगी. नई सूचनाओं के विषय में जानकारी पाने के लिये गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का एड्रेस है www.gpsc.gujarat.gov.in.


प्री परीक्षा प्रारूप


जीपीएससी एसटीएस स्क्रीनिंग टेस्ट के प्रारूप के विषय में अगर बात करें तो यह पेपर 200 अंकों का होगा. प्रश्न जनरल स्टडीज़ से होंगे, जिन्हें पूरा करने के लिये कुल 120 मिनट का समय दिया जायेगा. जो उम्मीदवार यह परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें आगे की प्रक्रिया के लिये बुलाया जायेगा. आगे के चरणों में शामिल है मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार.


 जीपीएससी पुलिस इंस्पेक्टर परीक्षा


अभी तक हमने चर्चा की जीपीएससी एसटीएस परीक्षा की, अब आते हैं जीपीससी की पुलिस इंस्पेक्टर परीक्षा पर. ताजा सूचना के अनुसार अगर लॉकडाउन के बाद स्थितियां सामान्य रहती हैं तो जीपीएससी की पुलिस इंस्पेक्टर परीक्षा 26 अप्रैल 2020 को आयोजित हो सकती है. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि पहले यह परीक्षा 29 मार्च 2020 को आयोजित होनी थी. यहां यह बताना भी जरूरी हो जाता है कि जीपीएससी ने 243 टैक्स इंस्पेक्टर और 40 पुलिस इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन मांगे थे, जिसके लिये यह परीक्षाएं आयोजित होनी है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI