GPSSB Postpones Gujarat Junior Clerk Exam 2022: गुजरात पंचायत सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने गुजरात जूनियर क्लर्क (एडमिनिस्ट्रेशन/एकाउंट्स) परीक्षा स्थगित कर दी है. पेपर लीक होने के कारण ये फैसला लिया गया है. ये एग्जाम आज यानी 29 जनवरी 2023 दिन रविवार को आयोजित होना था. परीक्षा की टाइमिंग थी सुबह 11 से 12 बजे की. हालांकि अब परीक्षा रद्द कर दी गई है इसलिए गुजरात के विभिन्न केंद्रों पर अब एग्जाम आयोजित नहीं किया जाएगा. इस बारे में आगे के अपडेट जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.


क्या है मामला


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने ये जानकारी दी है कि एक संदिग्ध को क्वैश्चन पेपर की कॉपी के साथ गिरफ्तार किया गया है. कैंडिडेट्स के हित को ध्यान में रखते हुए परीक्षा रद्द कर दी गई है और जल्द ही नई परीक्षा तारीखों की घोषणा भी होगी. इस बारे में जीपीएसएसबी की वेबसाइट पर एक शॉर्ट नोटिस दिया हुआ है.


यहां से चेक करें नोटिस


परीक्षा स्थगित होने के संबंध में नोटिस गुजरात पंचायत सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. इस देखने के लिए कैंडिडेट्स जीपीएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – gpssb.gujarat.gov.in.


इतने पद पर होनी है भर्ती


बता दें कि गुजरात जूनियर क्लर्क परीक्षा 2022 के माध्यम से कुल 1100 पद पर भर्ती होनी है. इसके लिए बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. ये गुजरात की बड़ी परीक्षाओं में से एक है. बोर्ड ने आगे बताया है कि इस बारे में जांच-पड़ताल चल रही है और जल्दी ही मामले की तह तक पहुंचा जाएगा.


केवल वेबसाइट पर दी जानकारी पर ही करें भरोसा


इस बारे में कोई भी लेटेस्ट अपडेट पता करना हो या परीक्षा के बारे में जानकारी हासिल करनी हो. यहां तक कि नई परीक्षा तारीख के बारे में जानने के लिए भी केवल जीपीएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. किसी और माध्यम से मिली जानकारी पर यकीन न करें. बड़ी परीक्षाओं को लेकर लोग अक्सर भ्रामक सूचनाएं फैलाने की कोशिश करते हैं, इससे बचें.


यह भी पढ़ें: XAT 2023 परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI