आजकल बिजनेस में बढ़ते कॉम्पटीशन की वजह से हर इंडस्ट्री मार्केट में अपनी पहचान बनाना चाहती है. हर कंपनी अपने कस्टमर को ध्यान में रखते हुए अपने बिजनेस को एक्सपेंड करना चाहती है और ये काम मार्केटिंग के जरिए किया जाता है. कस्टमर्स के लिए प्रोडक्ट और सर्विसेज के प्रचार, प्रसार और इंडस्ट्री, बिजनेस हाउसेज यहां तक कि सर्विस सेक्टर के डेवलपमेंट के लिए मार्केटिंग मैनेजमेंट कोर्सेज बहुत जरूरी हैं. आज के वक्त में मार्केटिंग मैनेजमेंट कोर्सेज की काफी डिमांड है. मार्केटिंग मैनेजमेंट कोर्सेज से स्टूडेंट्स की कस्टमर्स को कन्विंस करने की क्षमता, प्रोडक्ट का प्रोमोशन और कस्टमर के लिए वस्तुओं की कीमत तय करने जैसी क्वालिटीज को डेवलप किया जाता है.


मार्केटिंग मैनेजर का रोल
मार्केटिंग मैनेजर किसी भी प्रोडक्ट की मार्केटिंग से जुड़े सारे काम करता है. इसके अलावा मार्केटिंग मैनेजर मैन्युफैक्चरिंग और फायनांस के बीच का लिंक होता है. मार्केटिंग मैनेजर कस्टमर्स की एक्सपेक्टेशन्स को समझता है और उसी हिसाब से प्रोडक्ट तैयार करवाता है. इसके अलावा एक मार्केटिंग मैनेजर प्राइस, डिस्ट्रीब्यूशन, नेटवर्कों को डिजाइन और योजना बनाकर कस्टमर्स की डिमांड को पूरा करने में का काम भी करता है.


क्वालिफिकेशन एंड कोर्सेस


डिप्लोमा कोर्स- आप 10वीं या 12वीं के बाद मार्केटिंग मैनेजमेंट में 1 साल का डिप्लोमा कर सकते हैं. ये डिप्लोमा 1 साल का होता है जिसमें आपको मार्केटिंग डोमेन की बेसिक नॉलेज और स्किल्स के बारे में सिखाया जाता है. आप किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट हो ये डिप्लोमा कर सकते हैं.


अंडर ग्रेजुएट कोर्स- मार्केटिंग मैनेजमेंट में आप ग्रेजुएट कोर्स बीए / बीबीए कर सकते हैं. ये कोर्स 3 साल के होते हैं. आप किसी भी स्ट्रीम से कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ 12वीं पास हों तो बीबीए या बीए में एडमिशन ले सकते है.


पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स- मार्केटिंग मैनेजमेंट में आप पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स एमए / एमबीए कर सकते हैं. इन कोर्स को आप 2 साल में कर सकते हैं. एमबीए करने के लिए आपके पास ग्रेजुएट डिग्री होना जरूरी है.


एंट्रेंस एग्जाम एंड कॉलेज
आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उसका एंट्रेंस एग्जाम आपको देना होगा. कुछ कॉलेज और इंस्टीट्यूट अपने एंट्रेंस एग्जाम कराते हैं इसके अलावा स्टेट और नेशनल लेवल पर भी कुछ एग्जाम कराए जाते हैं जिनसे अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने का मौका मिलता है. डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन के लिए हर राज्य अपना एंट्रेंस एग्जाम कराते हैं.


अंडरग्रेजुएट लेवल के एग्जाम
1 डीयू जेट
2 आईपीएमएटी
3 एनपीएटी
4 सिम्बायोसिस एंट्रेंस एग्जाम
5 एआईएमए यूजीएटी
6 जीजीएसआईपीयू सीईटी बीबीए


पोस्ट ग्रेजुएट लेवल के एग्जाम
1 कॉमन एडमिशन टेस्ट
2 मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट
3 जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट
4 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड
5 सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट
6 जीएमएसी द्वारा एनएमएटी
7 कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट
8 आईबीएस एप्टीट्यूड टेस्ट
9 एमआईसीए एडमिशन टेस्ट
10 महाराष्ट्र एमबीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट


टॉप कॉलेज / इंस्टीट्यूट्स


1- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, अहमदाबाद
2- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, बैंगलोर
3- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, कलकत्ता
4- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, लखनऊ
5- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मुंबई
6- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, कोज़ीकोड
7- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर
8- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड, दिल्ली
9- ज़ेवियर लेबर रिलेशन्स इंस्टिट्यूट, जमशेदपुर
10- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की


करियर की संभावनाएं
बढ़ते मार्केट कॉम्पटीशन की वजह से मार्केटिंग मैनेजमेंट में करियर बनाना काफी चुनौतियों से भरा है. इस फील्ड में ग्रोथ के लिए आपके पास डिग्री के अलावा कुछ स्किल्स भी होना जरूरी है. जैसे आपके कम्युनिकेशन स्किल अच्छे होने चाहिए, आपको फ्रेंडली होना चाहिए, आपको लोगों को कन्वेंस करना आना चाहिए ताकि कस्टमर्स आपकी बातों से इंप्रेस हो सकें. मार्केटिंग  प्रोफेशनल्स के पास बड़े ब्रांड्स में काम करने का मौका हमेशा रहता है. जैसे जैसे एक्सपीरिएंस बढ़ता है, एक से एक बड़ी कंपनी आपको अपने यहां नौकरी देती है. भारत में कुछ ऐसी कम्पनियां हैं जो एक्सपीरिएंस्ड और प्रोफेशनली स्मार्ट मार्केटिंग मैनेजर्स को बिना किसी शर्त जॉब देती हैं.


सैलरी एंड टॉप रिक्रूटर्स
किसी भी करियर में अच्छी सैलरी पाना सबसे पहली प्राथमिकता होती है. मार्केटिंग डोमेन में एक्सपीरिएंस के साथ-साथ सैलरी भी तेजी से बढ़ती है. अगर आप ग्रेजुएट डिग्री के बाद जॉब कर रहे हैं तो शुरुआत में आपको 2 से 5 लाख तक सालाना पैकेज मिल सकता है. अगर आप एमबीए के बाद जॉब करते हैं तो आपको 5 से 10 लाख के बीच स्टार्टिंग पैकेज मिल सकता है. नीचे दी गई ये टॉप कंपनी मार्केटिंग मैनेजर्स को शानदार सैलरी ऑफर करती हैं.
1 भारती एयरटेल
2 हिंदुस्तान यूनिलीवर
3 सोनी इंडिया
4 पेप्सिको
5 वोडाफोन पीएलसी
6 टाटा मोटर्स
7 हीरो मोटर कॉर्प
8 एलआईसी
9 कोलगेट पामोलिव
10 मारुति इंडस्ट्री


Chanakya Niti: असफलता में ही छिपा होता है सफलता का राज, कभी न हारें हिम्मत 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI