अगर आपके सोचने का तरीका अलग यानी क्रिएटिव है, आप किसी भी चीज को एक अलग नजरिए से देखते हैं तो ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स आपके लिए ही बना है. यह एक ऐसा सेक्टर है जो पिछले कुछ सालों में तेजी से बूम हुआ है. इसमें रोजगार पाने के कई बड़े अवसर हैं, सबसे बड़ी बात की आपको ये कोर्स करने के लिए बहुत ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने हैं और ना ही आपको इस कोर्स में ज्यादा समय देना है. ये कोर्स आप एक साल में पूरा कर लेंगे और फिर आपको मोटी सैलरी वाली नौकरी मिल जाएगी.
पहले ग्राफिक डिजाइनिंग को समझिए
ग्राफिक डिजाइनिंग का मतलब होता है कि आप टेक्सट और फोटो को एक साथ मिलाकर कुछ ऐसा बनाएं जिससे आपका दिया हुआ मैसेज ज्यादा इफेक्टिव लगे. यह एक तरह की कला है, जिसे आप तभी बेहतर तरीके से कर पाएंगे जब आपके अंदर कुछ अलग करने की चाह होगी. ग्राफिक डिजाइनर अपने मैसेजे को दुनिया के सामने पेश करने के लिए ज्यादातर लोगो, ब्रोशर, न्यूज लेटर और पोस्टर का प्रयोग करते हैं. हालांकि, कुछ लोग इसी तरह के कई और साधनों का भी प्रयोग करते हैं.
कहां-कहां मिलेगी नौकरी
अगर आपने ग्राफिक डिजाइनिंग की पढ़ाई मन लगा के कर ली और आपको इसमें बेहतर तरीके से स्किल कर लिया तो आपको कई जगह से नौकरी के ऑफर मिल सकते हैं. हालांकि, इन सब में कुछ सबसे खास जगह हैं...जहां ग्राफिक डिजाइनर की जरूरत होती ही होती है. ये सेक्टर हैं पब्लिक रिलेशन, न्यूज पेपर, ऐडवर्टाइजिंग एजेंसी, वेब पेज मैगजीन और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया. अगर आपमें हुनर है तो इन जगहों पर आपको अच्छी सैलरी के साथ एक शानदार नौकरी मिल सकती है.
कैसे होती है पढ़ाई
ग्राफिक डिजाइनिंग की पढ़ाई तीन तरीकों से की जा सकती है. पहली, अगर आप ग्रेजुएट हैं तो सीधे किसी भी अच्छे इंस्टिट्यूट में जा कर पीजी डिप्लोमा इन ग्राफिक डिजाइनिंग में एडमिशन ले सकते हैं. ये कोर्स 1 साल का होता है. वहीं अगर आप 12वीं पास हैं तो आपके पास दो ऑप्शन होते हैं, या तो आप बीएएफए कर लीजिए या फिर आप बीएएससी मल्टीमीडिया में एडमिशन ले लीजिए. इनमें से बीएएफए तीन साल का होता है और बीएएससी मल्टीमीडिया चार साल का होता है. हालांकि, इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि ग्राफिक डिजाइनिंग उन्हीं संस्थानों से करें जहां इसकी पढ़ाई बेहतर तरीके से होती हो.
कहां होती है सबसे बेहतर पढ़ाई
ऐसे तो आप ग्राफिक डिजाइनिंग कहीं से भी कर सकते हैं. लेकिन अगर आप ये कोर्स भारत के अच्छे संस्थानों से करेंगे तो आपको वहां और बेहतर सीखने को मिलेगा. यहां हम आपको कुछ अच्छे इंस्टिट्यूट बता रहे हैं, जहां से आप ये कोर्स कर सकते हैं.
- नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद .
- जेड इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स (जिका), मुंबई
- एंट्रेंस ऐनिमेशन ट्रेनिंग स्कूल, बेंगलुरु.
- डिपार्टमेंट ऑफ डिजाइन, आईआईटी, गुवाहाटी.
- टीजीसी ऐनिमेशन ऐंड मल्टीमीडिया, नई दिल्ली.
- माया अकैडमी ऑफ अडवांस सिनेमेटिक्स (मैक) मुंबई.
- एरीना ऐनिमेशन, मुंबई.
- वाडिया डिजाइन इंस्टिट्यूट, अहमदाबाद.
ये भी पढ़ें: 12वीं पास करने के बाद दें ये एंट्रेंस एग्जाम्स, पास कर लिया तो मिलेगी लाखों के पैकेज वाली नौकरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI