Career Options: अलग हटकर बनाना चाहते हैं करियर तो चुनें Graphology, हैंड राइटिंग से पहचानें लोगों की पर्सनेलिटी
Career In Graphology: लोगों की हैंडराइटिंग देखकर उनकी पर्सनेलिटी के बारे में जानने की कला में माहिर होना चाहते हैं तो ग्राफोलॉजी में करियर बना सकते हैं. जानते हैं इसके लिए क्या करना होगा.
How to make career in graphology: ग्राफोलॉजी को अगर सीधी भाषा में समझना हो तो इसे हैंडराइटिंग एक्सपर्ट कहा जा सकता है. ऐसा व्यक्ति जो किसी की भी हैंड राइटिंग देखकर उसके बारे में बहुत सी चीजें बता सकता है. इस फील्ड की अच्छी बात ये है कि आज भी इसमें बहुत भीड़ नहीं है और अच्छी ट्रेनिंग लेने के बाद आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं. ये वो प्रोफेशनल होते हैं जो किसी के भी हाथ से लिखे नोट्स को देखकर उसे लिखने वाले की पहचान कर सकते हैं और उसके व्यक्तिव के बारे में भी जानकारी दे सकते हैं.
कहां होता है इसका इस्तेमाल
इसके इस्तेमाल से आप कोई नोट लिखते समय सामने वाले का मेंटल स्टेट्स क्या था ये भी पता लगा सकते हैं. इसमें साइकोलॉजिकल एनालिसेस भी शामिल है. इनका काम होता है कि ये अलग-अलग लोगों की हैंडराइटिंग सैम्पल को एनालाइज करें, माइक्रोस्कोप, मैग्नीफाइंग ग्लास वगैरह की सहायता से लिखावट के अक्षरों, उनकी हाइट, चौड़ाई आदि को चेक करें, लिखते समय राइटर ने कितना प्रेशर डाला है, उस समय उसकी इमोशनल एनर्जी कैसी रही है, ये और ऐसे बहुत से सवालों के जवाब ग्रैफोलॉजिस्ट देते हैं.
पढ़ाई के अलावा चाहिए ये स्किल
ग्राफोलॉजी में करियर बनाने के लिए औपचारिक शिक्षा के साथ ही कैंडिडेट्स में ये गुण होने चाहिए. जैसे साइकोलॉजी की प्रैक्टिकल नॉलेज, साइकेट्री की जानकारी, हिस्ट्री ऑफ राइटिंग, ग्राफोलॉजी न्यूरोसाइंस, ग्राफ थेरेपी वगैरह. इसके अलावा कैंडिडेट की एनालिटिकल स्किल्स बहुत अच्छी होनी चाहिए. क्रिटिकल थिंकिंग, रिसर्च स्किल, ह्यूमन साइकोलॉजी की जानकारी, फॉरेंसिक एनालिसेस की जानकारी भी जरूरी है.
यहां से करें कोर्स
इसमें बहुत से सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध हैं. इन्हें सामान्य तौर पर 12वीं के बाद चुना जा सकता है. हालांकि हर संस्थान का अपना नियम हो सकता है. वर्ल्ड स्कूल ऑफ हैंडराइटिंग, मुंबई, कोलकाता इंस्टीट्यूट ऑफ ग्राफोलॉजी, हैंडराइटिंग एनालिस्ट्स इंटरनेशनल, विशाखापटनम, इंटरनेशनल स्कूल ऑफ हैंडराइटिंग एनालिसेस, बैंग्लोर, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ग्राफोलॉजी पुणे. एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है.
यह भी पढ़ें: दुनिया की इन यूनिवर्सिटीज में स्टूडेंट खुलकर कर सकेंगे AI का इस्तेमाल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI