सीबीएसई की कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द करने के भारत सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद, अन्य बोर्ड और राज्य बोर्ड एक-एक करके तेजी से  12वीं की परीक्षा पर निर्णय ले रहे हैं. गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने भी आज 12वीं की परीक्षा कैंसल कर दी है. राज्य शिक्षा  मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने परीक्षा रद्द किए जाने के बाद में जानकारी दी है. बता दें कि राज्य सरकार ने एक बैठक के बाद ये फैसला लिया है.


कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से लिया गया फैसला


बता दें कि कक्षा 12 की परीक्षा रद्द करने का निर्णय कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों और छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है. शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा ने पहले कहा था कि साइंस स्ट्रीम के 1.40 लाख और सामान्य स्ट्रीम (कला और वाणिज्य) के 5.43 लाख छात्रों के कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है.


1 जुलाई से 16 जुलाई तक होनी थी 12वीं की परीक्षा


बता दें कि गुजरात बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 1 जुलाई से शुरू होनी थी. राज्य शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा से संबंधित नई डेटशीट भी जारी कर दी थी. विजय रूपाणी के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार ने पिछले महीने  कहा था कि वह छात्रों के हित में जुलाई के महीने में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगी.कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए पूरी सावधानी और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित की जाएगी


लेकिन सीबीएसई की परीक्षा कैंसल किए जाने के बाद कई अन्य राज्यों की तरह गुजरात में भी 12वीं की परीक्षा कैंसल कर दी गई है.वहीं 12वीं की परीक्षा कैंसल किए जाने से छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने राहत की सांस ली है. 


ये भी पढ़ें


CBSE 12th Board Exam: जानिए 12वीं की मार्किंग कैसे होगी, इसे लेकर क्या फॉर्मूला हो सकता है | डिटेल में पढ़ें


AKTU ने BTech और BPharma फाइनल ईयर का रिजल्ट जारी किया, यहां करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI