GSEB Class 12th Supplementary Exam For General Stream Postponed: गुजरात सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने क्लास बारहवीं का जनरल स्ट्रीम के स्टूडेंट्स का सप्लीमेंट्री एग्जाम कैंसिल कर दिया है. अब यह परीक्षा पुराने शेड्यूल पर न होकर नये शेड्यूल पर होगी. हालांकि नई परीक्षा तारीखों के विषय में अभी कोई जानकारी प्रेषित नहीं की गई है. ऐसी आशा है कि बोर्ड नई तारीखों की सूचना भी जल्द ही देगा. यह परीक्षा इसलिए कैंसिल हुई है क्योंकि नया नियम बोर्ड ने लागू कर दिया है, जिसके अंतर्गत अधिकतम दो विषयों में फेल स्टूडेंट्स भी पूरक परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं. पहले यह सुविधा केवल उन स्टूडेंट्स को मिलती थी जिनके एक विषय में पासिंग मार्क्स नहीं होते थे लेकिन अब इसे दो विषयों तक के लिए लागू कर दिया गया है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए गुजरात बोर्ड बारहवीं जनरल स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए फिर से सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. इस बाबत बोर्ड ने डिटेल्स नोटिफिकेशन निकाला है, जिसे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता है – gsebeservice.com.
बाकी परीक्षाएं होंगी शेड्यूल के मुताबिक –
यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि जहां जनरल स्ट्रीम की क्लास बारहवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं स्थगित हुईं हैं, वहीं बाकी परीक्षाएं अपने शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित होंगी. जनरल स्ट्रीम 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होनी थी जो टाल दी गई है लेकिन क्लास दस और बारह साइंस स्ट्रीम की इंप्रूवमेंट परीक्षाएं पुरानी तय तारीखों पर ही होंगी. क्लास दसवीं की साइंस स्ट्रीम की पूरक परीक्षा 25 अगस्त 2020 को आयोजित होनी है जबकि क्लास बारहवीं की साइंस स्ट्रीम की पूरक परीक्षा 28 अगस्त 2020 को आयोजित होगी.
चूंकि गुजरात बोर्ड की क्लास 12वीं की पूरक परीक्षा के लिए एलिजबिलिटी क्राइटेरिया अब बदल गया है इसलिए इसके लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस फिर से शुरू किया जाएगा. कैंडिडेट्स विस्तार से जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही अपने स्कूल के प्रिंसिपल या एडमिनिस्ट्रेशन से भी संपर्क कर सकते हैं.
CGPSC ने State Service Mains एग्जाम 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई
IAS Success Story: साइकोलॉजी ऑप्शनल में कैसे लाएं हाईऐस्ट मार्क्स, आइये जानते हैं अनुराज जैन से
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI