(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
GSEB Exam 2021: गुजरात बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं और डेटशीट को लेकर 15 मई के बाद आ सकता है अंतिम फैसला
GSEB Exam 2021: गुजरात में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अंतिम फैसला 15 मई या उसके बाद लिया जा सकता है. इसी के बाद रिवाइज्ड या संशोधित डेटशीट घोषित की जा सकती है. बता दें कि इससे पहले कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी थी
गुजरात सरकार द्वारा सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं अगली सूचना तक स्थगित की गई हैं. बता दें कि जीएसईबी कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को आगे भी स्थगित किया जाएगा या आयोजित किया जाएगा इस पर फाइनल फैसला 15 मई के बाद लिया जाएगा. यानी जीएसईबी की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला एक हफ्ते में आ सकता है.
अभिभावक 10वीं की परीक्षा रद्द करने की कर रहे मांग
इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ट्वीट कर कहा था कि कोरोना संक्रमण के मामलों में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी को देखते हुए जीएसईबी की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया गया है. वहीं अभिभावक लगातार 10वीं की परीक्षा कैंसिल किए जाने की मांग कर रहे हैं. ऑल गुजरात पैरेंट एसोसिएशन ने गुजरात हाईकोर्ट में 10वीं की परीक्षा रद्द किए जाने को लेकर एक जनहित याचिका भी दायर की है.
कक्षा 1 से 9 और 11 के स्टूडेंट्स बिना परीक्षा प्रमोट
जीएसईबी कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 10 मई से 25 मई के बीच आयोजित की जानी थी. वहीं बोर्ड ने कक्षा 1 से 9 और कक्षा 11 के छात्रों को बीना परीक्षा के ही अगली क्लास में प्रमोट कर दिया है. बोर्ड ने कक्षा 9 और 11 के छात्रों के मास प्रमोशन किए जाने को लेकर दिशानिर्देश भी जारी किए हैं, जिसके अनुसार छात्रों को परीक्षा के बिना पदोन्नत किया जाएगा.
जीएसईबी मास प्रमोशन गाइडलाइन्स के अनुसार, कक्षा 9 और कक्षा 11 की मार्कशीट में "COVID-19 के कारण, परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी" को मेंशन किया जाएगा.
11वीं के साइंस के स्टूडेंट्स इंटरनल असेसमेंट के आधार पर होंगे पास
बता दें कि कक्षा 11 के साइंस के स्टूडेंट्स को आंतरिक मूल्यांकन, 10 मार्क्स की पीरीयोडिक्ल परीक्षा, नोटबुक सबमिशन और पांच मार्क्स की सब्जेक्ट एनरिचमेंट एक्टिविटी के आधार पर मार्क्स दिए जाएंगे. वहीं वोकेशनल और जनरल स्ट्रीम के छात्रों का मूल्यांकन 10 मार्क्स के टर्म पेपर के आधार पर किया जाएगा.
कोरोना संकट के बीच गुजरात सरकार ने स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों की भी घोषणा कर दी है. गुजरात के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 6 जून तक जारी रहेगा और शैक्षणिक वर्ष जून से शुरू होगा. वहीं गुजरात के केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अपनी फिजिकल कक्षाओं सस्पेंड कर दिया है और ऑनलाइन क्लासेस शुरू क गई हैं.
ये भी पढ़ें
UGC ने यूनिवर्सिटी एग्जाम के लिए नई गाइडलाइन्स जारी किए जाने की खबरों को बताया फर्जी
Jammu and Kashmir: कोविड की वजह से माता-पिता को खो चुके बच्चों को स्पेशल स्कॉलरशिप देगी सरकार
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI