(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
GSEB गुजरात बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा की नई डेट शीट जारी, यहां देखें पूरा टाइमटेबल
गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने जीएसईबी 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 के लिए अपनी नई डेट शीट जारी कर दी हैय जीएसईबी कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 1 जुलाई 2021 से शुरू होंगी.
गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने मंगलवार को 12वीं और 10वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी. वहीं मंगलवार को ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12 के छात्रों के लिए परीक्षा रद्द की.
GSHSEB परीक्षा 1 जुलाई से 16 जुलाई तक होगी
राज्य शिक्षा बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा है कि GSHSEB परीक्षा 1 जुलाई से 16 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. पेन एंड पेपर फॉर्मेट में होने वाली परीक्षा में कक्षा 12वीं के 6.83 लाख छात्र और कक्षा 10वीं के लगभग 3.5 लाख (रिपीटर्स और बाहरी के लिए) छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है. इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.orgपर जाकर नई डेट शीट चेक कर सकते हैं.
नए टाइम टेबल के अनुसार 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 जुलाई 2021 गुरुवार, को फिजिक्स के पेपर से शुरू होगी. साइंस के एग्जाम को दो भागों में विभाजित किया गया है .भाग 1 में MCQs होंगे और भाग 2 में डिस्क्रिप्टिव राइटिंग सेक्शन होगा.
GSEB 12वीं बोर्ड परीक्षा डेट शीट 2021
दिनांक विषय
1 जुलाई 2021 भौतिकी
3 जुलाई 2021 केमिस्ट्री
5 जुलाई 2021 बायोलॉजी
6 जुलाई 2021 गणित
8 जुलाई 2021 अंग्रेजी पहली और दूसरी भाषा
10 जुलाई 2021 गुजराती, मराठी, हिंदी, सिंधी, तमिल, उर्दू
GSEB 10वीं बोर्ड परीक्षा डेट शीट 2021
1 जुलाई 2021 - गुजराती, मराठी, हिंदी, अंग्रेजी, सिंधी, तमिल, उर्दू, उड़िया (पहली भाषा)
2 जुलाई 2021 - गुजराती दूसरी भाषा
3 जुलाई 2021 - विज्ञान
5 जुलाई 2021 - गणित
6 जुलाई 2021 - सामाजिक विज्ञान
7 जुलाई 2021 - अंग्रेजी दूसरी भाषा
8 जुलाई 2021 - गुजराती, मराठी, हिंदी, सिंधी, तमिल, उर्दू, उड़िया (दूसरी भाषा)
कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए होंगी परीक्षाएं
विजय रूपाणी के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार ने पिछले महीने कहा था कि वह छात्रों के हित में जुलाई के महीने में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगी.कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए पूरी सावधानी और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसी कारण पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा क्लासेस की जरूरत होगी. पिछले साल 16,000 कक्षाओं में परीक्षा आयोजित की गई थी.
वहीं दोनों स्ट्रीम की परीक्षाओं के लिए एक कक्षा में अधिकतम 20 छात्रों को बैठने की अनुमति दी जाएगी. हर परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा. सरकार ने पहले यह भी घोषणा की थी कि कोविड -19 या किसी अन्य कारण की वजह से जुलाई की परीक्षा देने में असमर्थ छात्रों के लिए, नई डेटशीट और नए परीक्षा प्रश्नों के साथ परीक्षाएं जल्द ही आयोजित की जाएंगी.
GSEB गुजरात HSC / SSC टाइम टेबल 2021 कैसे डाउनलोड करें?
1-आधिकारिक जीएसईबी वेबसाइट gseb.org पर लॉगइन करें
2-होमपेज पर दिए गए "बोर्ड की वेबसाइट" लिंक को ओपन करें.
3-"न्यूज हाइलाइट्स" सेक्शन के तहत "गुजरात एसएससी टाइम टेबल 2021" लिंक पर क्लिक करें.
4-गुजरात कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 टाइम टेबल पीडीएफ में स्क्रीन पर आ जाएगा.
5-भविष्य के संदर्भ के लिए टाइम टेबल डाउनलोड करें और सेव करें
ये भी पढ़ें
कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम के जरिए पा सकते हैं रोजगार, लेखकों के लिए हैं ये मौके
CBSE के बाद अब CISCE ने भी रद्द की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI