GSEB HSC Arts, Commerce Results 2020 To Be Declared Tommorow: गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड कल यानी 15 जून 2020 को एचएससी का आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर सकता है. विश्वस्त सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बोर्ड ने रिजल्ट डिक्लेयर करने के पहले की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
अच्छी संभावना है कि कल सुबह 8 बजे जीएसईबी आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया जाए. डिक्लेयर हो जाने के बाद स्टूडेंट्स गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं.
ऐसा करने के लिये जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – www.gseb.org. रिजल्ट चेक करने के लिये स्टूडेंट्स को पहले जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा फिर वहां रिजल्ट टैब पर क्लिक करें. इसके बाद आर्ट्स और कॉमर्स नाम की जो रिजल्ट टैब दिखे उस पर क्लिक करें और अपना परिणाम देख लें. जो भी जरूरी जानकारियां मांगी जा रही हों, वे सही-सही डालें तभी आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखायी देगा.
साइंस का परिणाम पहले ही हो चुका है घोषित –
जीएसईबी एचएससी साइंस का परिणाम पहले ही 17 मई 2020 को घोषित किया जा चुका है. इस साल साइंस स्ट्रीम में कुल 71.34 स्टूडेंट्स पास हुये हैं. जहां कुल 1,16,643 स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिये रजिस्ट्रेशन कराया था, वहीं 1,16,494 स्टूडेंट्स ही परीक्षा देने पहुंचे.
इस साल जहां लड़कियों का पासिंग परसनटेज़ 70.85 रहा वहीं लड़कों का पासिंग परसनटेज़ रहा 71.69 प्रतिशत. यह तो था इस साल का बारहवीं का आंकड़ा. अगर जीएसईबी दसवीं के रिजल्ट की बात करें तो इस साल गुजरात बोर्ड का दसवीं का रिजल्ट 60.64 प्रतिशत रहा, जिसे कुल 4.8 लाख स्टूडेंट्स ने पास किया. कल संभवतः जीएसईबी एचएससी आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे आने के बाद इन कक्षाओं का इस साल का आंकड़ा भी पता चल जाएगा. ताजा जानकारियों के लिये स्टूडेंट गुजरात बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट देखते रहें.
IPS Success Story: ASI से IPS तक का सफर, ऐसे बदले कुलदीप ने अपनी किस्मत के अक्षर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI