GSEB HSC Science Result 2020: गुजरात बोर्ड, साइंस स्टूडेंट्स के लिए रीवैल्युऐशन विंडो खुली
गुजरात बोर्ड के एचएससी के साइंस स्टूडेंट्स अगर अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं तो कॉपियों के पुनः मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन भर सकते हैं, यहां जानें पूरी प्रक्रिया.
GSEB HSC 2020 Science Revaluation Window Opens: गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने कुछ दिनों पहले साइंस स्ट्रीम का एचएससी यानी कक्षा 12 का रिजल्ट डिक्लेयर किया था. यह रिजल्ट 17 मई 2020 को घोषित हुआ था. गुजरात बोर्ड के 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए ताजा खबर यह है कि जीएसईबी ने कॉपियों के पुनः मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन विंडो खोल दी है. वे कैंडिडेट्स जो किसी भी या सभी विषयों में अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं वे कॉपियों की पुनः जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रीवैल्युऐशन एप्लीकेशन प्रॉसेस आरंभ हो चुका है और कॉपियों के पुनः मूल्यांकन के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख है 08 जून 2020. आठ जून को शाम सात बजे तक आवेदन किया जा सकता है. रीवैल्युऐशन के लिये एप्लीकेशन फॉर्म जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. वे कैंडिडेट्स जो आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें जीएसईबी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा, जिसका पता है – www.gseb.org.
कैसे करें आवेदन –
आवेदन करने के लिए सबसे पहले जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें. वहां GSEB class 12 Revaluation नाम का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें. जहां कहा जा रहा हो, उस स्थान पर लॉगिन डिटेल्स डालें. इसके बाद जीएसईबी क्लास 12 रीवैल्युऐशन फॉर्म में अपना पूरा विवरण सही-सही भरें. इसके बाद एप्लीकेशन फीस भरें और सबमिट का बटन दबा दें. वैरीफिकेशन फीस 100 रुपये है और प्रति विषय री-चेकिंग फीस 300 रुपये हैं. एक बार कार्य पूरा हो जाने के बाद री-चेकिंग के मार्क्स भी ऑफीशियल वेबसाइट पर ही अपलोड किये जायेंगे. लेकिन ऐसा उस स्थिति में होगा जब अंकों में दोबारा मूल्यांकन के बाद किसी प्रकार का कोई अंतर सामने आयेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI