अहमदाबाद: गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री बोर्ड ने आज 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. आप अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.gseb.org/ पर देख सकते हैं. बोर्ड के मुताबिक इस साल कुल 68.24% स्टूडेंट्स पास हुए, जो पिछले साल की तुलना में अधिक है. आपको बता दें कि पिछले साल 10वीं में 67.06% स्टूडेंट्स पास हुए थे.


रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- GS & HSEB SSC - 2017 Results


गुजरात बोर्ड ने 15 मार्च से 25 मार्च के बीच 10वीं की परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें करीब 11 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. बोर्ड के मुताबिक 10वीं की परीक्षा में इस साल कुल 8374 छात्रों ने 99% से अधिक अंक हासिल किए जबकि 84,608 छात्रों ने 90% से अधिक नंबर हासिल किए. आपको बता दें कि गुजरात बोर्ड ने पिछले सप्ताह ही प्रेस रिलीज जारी करके बता दिया था कि 10वीं कक्षा के रिजल्ट 29 मई को 8 बजे घोषित किए जाएंगे.


कैसे देखें अपना GSEB Class 10 Results 2017

  • गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री बोर्ड यानी GSEB से 10वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट अपना रिजल्ट देखने के लिए गुजरात बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.gseb.org पर जाएं.

  • वहां GSEB SSC Result 2017 लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना रोल नंबर डालें.

  • अपना रिजल्ट देखें.

  • आप चाहें तो अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.


आपको बता दें कि इससे पहले गुजरात बोर्ड 11 मई को 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट जारी कर चुकी है. इस परीक्षा में 5 लाख 14 हजार 965 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 81.89% स्टूडेंट्स पास हुए थे.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI