गुजरात सेकेंडरी और हायर एजुकेशन बोर्ड ने 12वीं क्लास के साइंस के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. ये रिजल्ट गुजरात बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. 12th साइंस में 1.34 स्टूडेंट्स 98067 स्टूडेंट्स पास होने में कामयाब रहे हैं.
गुजरात के 12th साइंस में पास होने वाले स्टूडेंट्स में से 71.84% लड़के पास हुए हैं, जबकि 74.61% लड़कियां एग्जाम में पास होने में कामयाब रही हैं. 12th साइंस में सबसे अच्छा रिजल्ट राजकोट का हैं जहा के 85.3 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं, जबकि छोटा उदयपुर जिले का रिजल्ट 35.84% ही आया है.
गुजरात बोर्ड ने पिछले साल जून में बड़ा फैसला लेते हुए सेमेस्टर सिस्टम को खत्म कर दिया था. गुजरात में सेमेस्टर सिस्टम खत्म होने के बाद पहली बार किसी क्लास के रिजल्ट घोषित किए गए हैं.
रिजल्ट में अंग्रेजी मीडियम पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को गुजारती मीडियम पढ़ने वालों की तुलना में ज्यादा कामयाबी मिली है. अंग्रेजी मीडियम में पढ़ने वालों के पास होने का प्रतिशत 75.58% है, वहीं गुजराती में पढ़ने वाले बच्चों के पास होने का प्रतिशत 72.45% है.
इस साल गुजरात के 42 स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी आया है. पिछले साल 118 स्कूलों के 100 फीसदी स्टूडेंट्स पास होने में कामयाब हुए थे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI