GSEB Releases Question Bank For Class 9 To 12: गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने सभी विषयों के क्लास 9 से लेकर 12 तक के क्वैश्चन बैंक रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की गुजरात बोर्ड की क्लास 9वीं से लेकर 12वीं तक किसी भी क्लास की परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर क्वैश्चन बैंक डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – gseb.org.


इन डिटेल की पड़ेगी जरूरत


गुजरात बोर्ड के क्लास 9वीं से 12वीं तक के क्वैश्चन बैंक को डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को कुछ डिटेल डालने होंगे. इसके लिए उन्हें अपने स्कूल का इंडेक्स नंबर और पासवर्ड डालना होगा जो उन्हें बोर्ड के द्वारा प्रदान किया गया है. इसके अलावा एक संख्या पूछी जाएगी जिसका जोड़ लिखना होगा. इसके बाद ही पर क्वैश्चन बैंक डाउनलोड कर सकते हैं. ये सिक्योरिटी का सवाल होता है, जिसका जवाब देना जरूरी है.


यह भी पढ़ें: जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में निकली नौकरी, 12वीं पास को भी मौका, सैलरी 1 लाख से ज्यादा


अगर भूल जाएं पासवर्ड


अगर कैंडिडेट अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो वे स्कूल से इसे रिसेट करवा सकते हैं. पासवर्ड रिसेट करने के लिए कैंडिडेट को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी. किसी प्रकार की मदद के लिए आप इस हेल्पलाइन नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैं. नंबर है – 9099971769-102. इसके अलावा आप बोर्ड की वेबसाइट से भी इस संबंध में डिटेल में जानकारी पा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: रेलवे ने निकाली एक और भर्ती, 3115 पदों के लिए 10वीं पास इस दिन से करें अप्लाई 


इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें क्वैश्चन बैंक



  • ⁠ ⁠गुजरात बोर्ड क्लास नौवीं से बारहवीं तक का क्वेश्चन बैंक डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

  • ⁠ ⁠ऐसा करने के लिए गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट का पता है - gseb.org.

  • ⁠ ⁠यहां होमपेज पर आपको क्वैश्चन बैंक डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा.

  • ⁠ ⁠इस पर क्लिक करें. ऐसा करने पर एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको स्कूल का इंडेक्स नंबर और पासवर्ड साथ ही सिक्योरिटी आंसर डालना होगा.

  • ⁠ ⁠सभी डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें. ऐसा करने के बाद आप विषयों के अनुसार क्वैश्चन बैंक डाउनलोड कर सकते हैं.

  • ⁠ ⁠आपको जिस क्लास का, जिस सब्जेक्ट का क्वेश्चन बैंक डाउनलोड करना है, उसके लिंक पर क्लिक करें.

  • ⁠ ⁠इन्हें डाउनलोड करने के लिए आपको स्कूल के लॉगिन क्रेडेंशियल्स की जरूरत पड़ेगी. किसी भी तरीके से कैंडिडेट खुद से बिना स्कूल की मदद के क्वेश्चन बैंक डाउनलोड नहीं कर सकते हैं.


इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें क्वैश्चन बैंक.


यह भी पढ़ें: जैसे इंडिया में NSG वैसे पाकिस्तान में क्या? स्पेशल ऑपरेशन से लेकर ये काम करती है ये खास फोर्स  


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI