गुजरात बोर्ड ने विभिन्न परीक्षाओं के लिये जारी किया ऑनलाइन क्वैश्चन बैंक, यहां से करें डाउनलोड
गुजरात बोर्ड ने नीट 2020, जेईई मेन 2020, जीयूजेसीईटी 2020 आदि विभिन्न बड़ी परीक्षाओं के कुछ महत्वपूर्ण विषयों की तैयारी के लिये क्वैश्चन बैंक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज़ किया है.
Gujarat Board Releases Question Bank For Various Exams 2020: गुजरात सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने कुछ मुख्य विषयों और भागों की तैयारी से संबंधित क्वैश्चन बैंक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. ये वे सेक्शन और विषय हैं जिनसे संबंधित प्रश्न जेईई मेन 2020, नीट 2020 और जीयूजेसीईटी 2020 में पूछे जाते हैं. इनका बड़ा हिस्सा इन परीक्षाओं की तैयारी में आता है. यह क्वैश्चन बैंक गुजरात सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है, जहां से इसे डाउनलोड किया जा सकता है.
ऐसा करने के लिये जीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है www.gujarat-education.gov.in. यह क्वैश्चन बैंक मुख्यता चार विषयों, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ्स के लिये हैं. ये वही चार विषय हैं जिनके प्रश्न बहुत सी स्टेट लेवल और नेशनल लेवल परीक्षाओं में जरूर आते हैं. जैसे जेईई, नीट, जीयूजेसीईटी आदि. स्टूडेंट्स जेईई सैम्पल क्वैश्नचन पेपर्स और नीट 2020 प्रैक्टिस पेपर्स डाउनलोड करने के लिये जीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
चार मुख्य विषयों का है क्वैश्चन बैंक
गुजरात बोर्ड ने फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ्स विषयों के लिये स्टडी मैटीरियल रिलीज़ किया है. जैसा कि हम जानते हैं कि चाहे राज्य स्तर की परीक्षा हो या राष्ट्रीय स्तर की लगभग हर परीक्षा में इन चार मुख्य विषयों से प्रश्न आते ही हैं. इनमें भी कुछ ऐसे सेक्शंस होते हैं जो सभी परीक्षाओं के लिये कॉमन और महत्वपूर्ण माने जाते हैं.
ऐसे ही स्टडी मैटीरियल का कंपाइलेशन इन क्वैश्चन पेपर्स और सैम्पल पेपर्स में है. इसलिये इनकी सहायता से स्टूडेंट्स परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. चूंकि गुजरात के स्टूडेंट्स की मुख्य भाषा गुजराती या हिंदी है इसलिये स्टडी मैटीरियल इन्हीं दोनों भाषाओं में उपलब्ध है.
आजकल वैसे भी लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर परीक्षाएं स्थागित कर दी गयी हैं. देखा जाये तो यह समय पढ़ाई के लिये बेस्ट है, जिसका फायदा उठाकर स्टूडेंट्स अपनी तैयारियों को फिनिशिंग टच दे सकते हैं. क्वैश्चन पेपर्स की सहायता से प्रैक्टिस करना किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिये बहुत जरूरी माना जाता है.
RBSE 10th Exam Update: राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा भी हो सकती हैं कैंसिल, डिटेल्स यहां पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI