GSEB SSC Result 2020 To Be Declared Today: गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी बोर्ड, गुजरात बोर्ड एसएससी अथवा दसवीं का परिणाम आज सुबह आठ बजे आधिकारिक वेबसाइट पर डिक्लेयर करेगा. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने इस साल गुजरात बोर्ड की एसएससी की परीक्षा दी हो, वे घोषित हो जाने के बाद परिणाम जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये गुजरात बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है www.gseb.org. कोविड – 19 के खतरे को देखते हुये इस साल रिजल्ट केवल ऑलाइन ही घोषित होगा. दसवीं के परिणाम जहां आज डिक्लेयर होंगे वहीं गुजरात बोर्ड, बारहवीं के साइंस स्ट्रीम का परिणाम पहले ही डिक्लेयर कर चुका है. बारहवीं के साइंस स्ट्रीम के परिणाम 21 जून 2020 को डिक्लेयर हुये थे. इस साल कक्षा दस और बारह की परीक्षा मार्च महीने में आयोजित हुयी थी, जिसमें भी दसवीं की परीक्षा 05 मार्च से 17 मार्च के बीच संपन्न हुयी थी.
पिछले साल लड़कियों ने मारी थी बाजी –
अगर पिछले साल की जीएसईबी एसएससी परीक्षा परिणाम की बात करें तो पिछले साल 2019 का परीक्षा परिणाम 66.97 प्रतिशत रहा. कुल 66.97 स्टूडेंट्स पिछले साल पास हुये थे. इसमें भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से कहीं बेहतर था. पिछले साल 72.64 लड़कियां पास हुयी थी, जबकि 62.83 प्रतिशत लड़कों ने परीक्षा पास की थी. पिछले साल करीब 8.2 लाख कैंडिडेट्स परीक्षा में बैठे थे. गुजरात बोर्ड एसएससी परीक्षा 2019 के आंकड़े इस प्रकार हैं.
जीएसईबी एसएससी परीक्षा 2019 के कुछ आंकड़े -
साल 2019 में कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या – 8,28,944
साल 2019 में परीक्षा में भाग लेने वाले कुल स्टूडेंट्स की संख्या - 8,22,823
साल 2019 में परीक्षा पास करने वाले कुल स्टूडेंट्स की संख्या - 5, 51,023
साल 2019 में कुल स्पेशली ऐबेल्ड रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या – 6142
कुल स्पेशली ऐबेल्ड स्टूडेंट्स में से परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या – 872
सबसे अच्छा रिजल्ट देने वाला सेंटर – सूरत 79.63 पास प्रतिशत के साथ
सबसे खराब रिजल्ट देने वाला सेंटर – छोटा उदयपुर 46.38 पास प्रतिशत के साथ
कुल स्कूल जिनका पास प्रतिशत 100 % रहा – 366
कुल स्कूल जिनका पास प्रतिशत 0 % रहा – 63
गुजराती मीडियम से पास स्टूडेंट्स का प्रतिशत – 64.58
इंग्लिश मीडियम से पास स्टूडेंट्स का प्रतिशत – 88.11
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI