GSEB SSC Result 2020 To Be Declared Tommorow: जीएसईबी ने आधिकारिक नोटिस में यह साफ किया है कि गुजरात बोर्ड का दसवीं का परिणाम कल यानी 09 जून को सुबह आठ बजे आधिकारिक वेबसाइट पर डिक्लेयर किया जायेगा. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने इस साल गुजरात बोर्ड की एसएससी अथवा दसवीं की परीक्षा दी हो, वे घोषित हो जाने के बाद परिणाम जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये गुजरात बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है www.gseb.org. कोविड – 19 के खतरे को देखते हुये इस साल रिजल्ट केवल ऑलाइन ही घोषित होगा. स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिये यह फैसला लिया गया है. बाकी हर साल की तरह इस साल भी गुजरात बोर्ड का दसवीं का परिणाम ऑनलाइन देखा जा सकता है. इसके लिये स्टूडेंट्स को ऑफीशियल वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा.


जीएसईबी संस्कृत प्रथमा का रिजल्ट भी आयेगा कल –


गुजरात बोर्ड दसवीं के नतीजों के साथ ही कल गुजरात संस्कृत प्रथमा का परिणाम भी सुबह आठ बजे घोषित होगा. इस कक्षा के परिणामों को देखने के लिये भी आपको जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाना होगा.


जैसा कि गुजरात बोर्ड 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम के नतीजों के समय हुआ था ठीक वैसे ही दसवीं कक्षा के परिणाम तो घोषित हो जायेंगे लेकिन मार्कशीट डिस्ट्रीब्यूशन बाद में होगा. अभी मार्कशीट डिस्ट्रीब्यूशन के संबंध में कोई सूचना प्रेषित नहीं की गयी है.


ऐसे देख सकते हैं परिणाम –




  • जीएसईबी क्लास 10 का रिजल्ट देखने के लिये सबसे पहले गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी gseb.orgपर जायें.

  • वहां होमपेज पर SSC Result नाम का लिंक तलाशें और उस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जायेगा.

  • इसके बाद जरूरी डिटेल्स जैसे रोल नंबर आदि बताये गये स्थान पर भरें.

  • अपने डिटेल्स को वैरिफाई करें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही जीएसईबी 10वीं का परिणाम आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जायेगा.

  • पीडीएफ फॉरमेट में उपलब्ध रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिये इसे संभालकर रख लें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI