GSSSB Lab Assistant exam postponed 2020: गुजरात सबआर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (जीएसएसएसबी) ने मैकेनिक और इकॉनोमिक इन्वेस्टिगेटर के पदों पर 05 अप्रैल 2020 एवं लेबोरेटरी असिस्टेंट के पदों पर 19 अप्रैल 2020 को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है.
इस भर्ती से सम्बंधित अपडेट के लिए आपको बता दें कि गुजरात सबआर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 16 मार्च 2020 एवं अंतिम तिथि 30 मार्च 2020 रखी गयी थी. जिसमें इंडस्ट्रीज एंड माइंस डिपार्टमेंट में मैकेनिक के लिए 07 पद तथा इकॉनोमिक इन्वेस्टिगेटर के 04 पदों पर आवेदन मांगे गए थे तथा हेल्थ एंड फेमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट में लेबोरेटरी असिस्टेंट के 116 पदों पर आवेदन मांगे गए थे.
जीएसएसएसबी भर्ती परीक्षा मापदंड
मैकेनिक और लेबोरेटरी असिस्टेंट के लिए अभ्यर्थियों की आयु बाध्यता 18 वर्ष से 33 वर्ष जबकि इकॉनोमिक इन्वेस्टिगेटर के लिए यह बाध्यता 18 वर्ष से 35 वर्ष रखी गयी थी.
गुजरात सबआर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा मैकेनिक और इकॉनोमिक इन्वेस्टिगेटर के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 05 अप्रैल 2020 एवं लेबोरेटरी असिस्टेंट के पदों के लिए लिखित परीक्षा 19 अप्रैल 2020 को आयोजित की जानी थी.
ऐसे होगा चयन
इन पदों पर योग्य उम्म्मीद्वारों का चयन रिटेन एग्जामिनेशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाना था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI