GSSSB Laboratory Assistant Exam Date 2020: गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (GSSSB) ने लेबोरेटरी असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. यह परीक्षा 19 अप्रैल 2020 को दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक होगी. गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने लेबोरेटरी असिस्टेंट लिखित परीक्षा संबंधी तिथि की घोषणा एक आधिकारिक नोटिस जारी करके दी. यह नोटिस बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. सभी उम्मीदवार जिन्होंने प्रयोगशाला सहायक के पदों के लिए आवेदन किया था. वे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके या फिर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करके लिखित परीक्षा का कार्यक्रम चेक कर सकते हैं.


गुजरात प्रयोगशाला सहायक लिखित परीक्षा कार्यक्रम के लिए यहाँ क्लिक करें 

गुजरात प्रयोगशाला सहायक संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां

  • विज्ञापन संख्या159/2018-19

  • पद का नाम - लेबोरेटरी असिस्टेंट

  • रिक्तियों की संख्या 116 पद

  • परीक्षा तिथि 19 अप्रैल 2020

  • परीक्षा समय 00 बजे से 1.30 बजे तक


चयन प्रक्रिया:  लेबोरेटरी असिस्टेंट पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा. जो परीक्षार्थी लिखित परीक्षा में सफल घोषित किये जायेंगें. उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा. साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को अपने शैक्षिक योग्यता से संबंधित समस्त अंकपत्रों- प्रमाणपत्रों की मूल कापी, तथा आरक्षति वर्ग के अभ्यर्थियों को अपने आरक्षण के सपोर्ट में जाति प्रमाणपत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की मूल कापी जिसे बोर्ड द्वारा माँगा गया हो, लाना होगा.

गुजरात लेबोरेटरी असिस्टेंट परीक्षा एडमिट कार्ड: गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड लेबोरेटरी असिस्टेंट लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि के लगभग एक सप्ताह पूर्व जारी किया जायेगा. सभी परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगें.

ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI