गुजरातः GSSSB Supervisor Instructor Result 2019 Out: गुजरात सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जीएसएसएसबी सुपरवाइज़र इंस्ट्रक्टर परीक्षा 2019का परिणाम डिक्लेयर कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी हो, वे वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि उनका चयन हुआ है या नहीं. आपकी जानकारी के लिये बता दें यह पद विज्ञापन संख्या 177/2018-19


 के तहत निकले थे. परिणाम देखने के लिये वेबसाइट का पता है gsssb.gujarat.gov.in. जीएसएसएसबी सुपरवाइज़र इंस्ट्रक्टर परीक्षा 2019 15 सितंबर 2019 को विभिन्न केंद्रों पर हुई थी. यह रिक्रूटमेंट सुपरवाइज़र इंस्ट्रक्टर 2367 के पदों को भरने के लिये था. यह पद इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर डिपार्टमेंट में निकले थे.


कैसे देखें परिणाम –


सबसे पहले गुजरात सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gsssb.gujarat.gov.in पर जायें. वहां होमपेज पर GSSSB Supervisor Instructor Result 2019 नाम का लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें. यहीं पर परिणाम की पीडीएफ होगी जिसमें आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं. पीडीएफ में परिणाम रोल नंबरों के अनुसार होंगे, उन्हें चेक करें और भविष्य के लिये एक प्रिंट आउट भी निकाल लें. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर हुआ है. ताज़ा जानकारी के मुताबिक अब तक, बोर्ड ने जीएसएसएसबी सुपरवाइजर इंस्ट्रक्टर 2020 (कंप्यूटर ग्रुप) के लिए चयनित उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी है.


खबर पर एक नज़र –


विज्ञापन संख्या: 177 / 2018-19


रिक्तियां: 2367 पद


पद का नाम: सुपरवाइजर इंस्ट्रक्टर


परीक्षा तिथि: 15 सितंबर 2019


परिणाम स्थिति: ज़ारी


चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और साक्षात्कार


आधिकारिक वेबसाइट: gsssb.gujarat.gov.in.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI