Gujarat Board 12th Result 2021: 12वीं के लिए इवैल्यूएशन क्राइटेरिया जारी, 50:25:25 के फॉर्मूले के तहत तैयार होगा रिजल्ट
Gujarat Board 12th Result 2021: गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12 के लिए मार्किंग स्कीम की घोषणा कर दी है. बता दें कि GSHSEB 50:25:25 के फॉर्मूले के तहत 12वीं का परिणाम तैयार करेगा. इसमें 10वीं के परिणाम को हाईएस्ट 50 अंकों का वेटेज दिया गया है.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सुप्रीम कोर्ट में कक्षा 12 के लिए अपनी स्कोरिंग योजना बताने के कुछ घंटों बाद, गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) ने कक्षा 12 के लिए अपने मूल्यांकन मानदंड की घोषणा कर दी, जिसके आधार पर जुलाई के तीसरे सप्ताह में परिणाम घोषित किए जाएंगे.
GSHSEB 50:25:25 के फॉर्मूले के तहत तैयार करेगा रिजल्ट
क्राइटेरिया तैयार करने के लिए गठित की गई 11 सदस्यीय एजुकेशनिस्ट कमेटी की मूल्यांकन नीति के अनुसार GSHSEB 50:25:25 के फॉर्मूले के तहत कक्षा 10, 11 और 12 के अंकों के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा.
गौरतलब है कि 1 जून को सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द किए जाने के एक दिन बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में मंत्रियों की कैबिनेट ने भी 2 जून को कक्षा 12 की राज्य बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया था.
10वीं के परिणाम को हाईएस्ट 50 अंकों का वेटेज दिया गया है
शिक्षाविदों की समिति की सिफारिशों पर GSHSEB ने एक नीति घोषित की है जिसमें कक्षा 10वीं के परिणाम को हाईएस्ट 50 अंकों का वेटेज दिया गया है जबकि कक्षा 11 और 12 के इंटरनल यूनिट टेस्ट को 25-25 अंकों का वेटेज दिया गया है. इन्हें जोड़कर टोटल 100 अंक बनते हैं.
जुलाई के तीसरे हफ्ते में आएगा रिजल्ट
बता दें कि GSHSEB ने परिणामों की तैयारी और घोषणा के लिए डेट शीट भी जारी की है. बोर्ड जुलाई के दूसरे सप्ताह में कक्षा 12 साइंस स्ट्रीम के लिए परिणाम घोषित करेगा और उसके बाद जुलाई के तीसरे सप्ताह में जनरल स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया जाएगा. मार्कशीट और सर्टिफिकेट का वितरण जुलाई के अंत में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Assam Board Exam 2021: असम सरकार आज तय करेगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा का भविष्य
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI