Gujarat 12th Board 2021 Date: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (जीएसईबी) की 12वीं की परीक्षा 1 जुलाई से शुरू होगी. बोर्ड मौजूदा प्रणाली के अनुसार कक्षा 12वीं की परीक्षा आयोजित करेगा. साइंस और जर्नल स्ट्रीम की परीक्षा 1 जुलाई से शुरू होगी. शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा ने यह जानकारी दी. पहले पार्ट में साइंस स्ट्रीम के 50 मार्क्स के मल्टीपल चॉइस प्रश्न होंगे. दूसरे पार्ट में 50 मार्क्स की ड्रिस्क्रिप्टिव राइटिंग होगी. जिसके लिए 3 घंटे निर्धारित किए गए हैं.
आर्ट्स के लिए 100 नंबरों की ड्रिस्क्रिप्टिव परीक्षा होगी. परीक्षार्थी को अपने स्कूल से नजदीकी परीक्षा केंद्र दिया जाएगा. एक क्लास में 20 छात्र ही परीक्षा दे सकेंगे. वर्तमान परिस्थिति के कारण परिक्षा में अनुपस्थित रहने वाले स्टूडेंट्स को मूल परीक्षा के 25 दिन बाद परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. साइंस स्ट्रीम के 1 लाख 40 हजार विद्यार्थी, सामान्य प्रवाह के 5 लाख 43 हजार मिलाकर कुल 6 लाख 83 हजार स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इससे पहले राज्य में कक्षा 10 के छात्रों को सामूहिक पदोन्नति देने का फैसला किया था. इस साल बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10वीं के लगभग 12 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद थी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI