Gujarat CM To Launch Home Learning Initiative For Students: गुजरात में सामान्यतः जिस समय समर वैकेशन के बाद स्कूल खुलते हैं उसी समय पर आज यानी 15 जून को सीएम द्वारा होम लर्निंग नाम का एक इनीशियेटिव लॉन्च किया जाएगा. दरअसल इस साल तय शेड्यूल के हिसाब से कुछ भी नहीं हो पा रहा है, चाहे वो कक्षाओं का संचालन हो या परीक्षाएं या नयी कक्षा में एडमीशन. इसी क्रम में हर राज्य और लगभग हर स्कूल, कॉलेज कुछ न कुछ ऐसे प्रयास कर रहा है कि स्टूडेंट्स का कम से कम नुकसान हो और किसी न किसी तरह से उन्हें शिक्षा संबंधी गतिविधियों में व्यस्त रखा जा सके.


इसी प्रकार का प्रयास आज गुजरात के सीएम विजय रूपाणी द्वारा किया जाएगा. मुख्यमंत्री आज डीडी गिरनार पर होम लर्निंग नाम का एक इनीशियेटिव लॉन्च करेंगे. इसके माध्यम से विभिन्न एजुकेशनल प्रोग्राम्स टेलीकास्ट किए जाएंगे. इसके अंतर्गत कक्षा 3 से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिये विभिन्न कार्यक्रम प्रसारित होंगे. इसके साथ ही सेम इसी तरह के प्रोग्राम्स वंदे गुजरात चैनल पर भास्कराचार्य इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस एप्लीकेशंस एंड जियोइंफॉर्मेटिक्स द्वारा भी टेलीकास्ट किए जाएंगे.


पहले भी हो चुकी है कोशिश –


इसके पहले भी गुजरात सरकार इस तरह के कदम उठा चुकी है. मार्च में 9 प्राइवेट चैनल्स और दूरदर्शन के साथ मिलकर स्टेट एजुकेशन डिपार्टमेंट ने गवर्नमेंट स्कूल्स के लिये घरों में कक्षाएं संचालित की थी. ये क्लासेस स्टडी फ्रॉम होम इनीशियेटिव के तहत चलायी गयी थी. एसएफडब्ल्यू कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों के कुल 66 प्रतिशत छात्रों तक पहुंच बनायी गयी.


कोरोना और उसके खतरे को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि संभवतः इस साल पढ़ाई के लिये ऐसे ही तरीके अपनाने पड़ेंगे. ऐसे में इसे एक नयी शुरुआत मान सकते हैं. इसके साथ ही कक्षा एक से आठ तक के वे स्टूडेंट्स जिनके पास मोबाइल या टीवी नहीं है, उन्हें प्रिंटेड शीट्स उपलब्ध करायी जाएंगी. यही नहीं शिक्षक ऐसे स्टूडेंट्स के घर तक किताबें भी उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें


UPHESC: उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर काउंसिलिंग कार्यक्रम आज या कल में हो सकता है जारी


IAS Success Story: पिता लगाते थे चाय का स्टॉल, बेटे ने बिना कोचिंग के कर दिया पहली ही बार में IAS परीक्षा में कमाल




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI