GUJCET 2025: गुजरात CET की तारीख जारी, इस डेट पर होगा एग्जाम, नये साल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
GUJCET 2025 Date: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किस तारीख पर होगा, फॉर्म कब से कब तक भरे जाएंगे. साथ ही इस परीक्षा का पैटर्न क्या होता है, जानिए ऐसे ही जरूरी सवालों के जवाब.
GSHSEB Releases GUJCET 2025 Schedule: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट यानी गुजसेट का शेड्यूल रिलीज कर दिया है. इसमें परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां दी गई हैं. जैसे एग्जाम कब आयोजित होगा, रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होंगे और फॉर्म भरने की एलिजबिलिटी क्या है, वगैरह. वे कैंडिडेट्स जो गुजसेट 2025 देना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कंप्लीट शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - gujcet.gseb.org. यहां से आपको आगे भी परीक्षा से जुड़े सभी जरूरी डिटेल पता चल जाएंगे.
इस डेट पर होगा एग्जाम
बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गुजसेट परीक्षा 2025 का आयोजन 23 मार्च 2025 के दिन किया जाएगा. ये एक पेन और पेपर बेस्ड टेस्ट है जिसकी अवधि है तीन घंटे. क्लास 12वीं के वे स्टूडेंट्स जो गुजरात के विभिन्न कॉलेजों में इंजीनियरिंग और फार्मेसी के कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे इस परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन अभी शुरू नहीं हुए हैं.
यह भी पढ़ें: रेलवे ने निकाली एक और भर्ती, 3115 पदों के लिए 10वीं पास इस दिन से करें अप्लाई
कब खुलेगा रजिस्ट्रेशन लिंक
गुजसेट परीक्षा के रजिस्ट्रेशन शुरू होने और खत्म होने की ये तारीखें संभावित हैं, जिनमें बदलाव हो सकता है. बेहतर होगा लेटेस्ट अपडेट्स के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
आवेदन शुरू होंगे 3 जनवरी 2025 के दिन और फॉर्म भरने की लास्ट डेट है 2 फरवरी 2025. एडमिट कार्ड रिलीज होंगे मार्च में और आंसर-की 4 अप्रैल के आसपास जारी हो सकती है. फाइनल आंसर-की भी अप्रैल में आएगी और इसके बाद नतीजे मई महीने में घोषित हो सकते हैं.
कितना लगेगा शुल्क
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 350 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं लेट फीस के साथ शुल्क 1550 रुपये है. परीक्षा तीन घंटे की होती है जिसमें 120 नंबर के 120 सवाल आते हैं. मार्किंग स्कीम की बात करें तो सही जवाब के लिए +1 मार्क्स मिलते हैं और गलत जवाब के लिए एक चौथाई अंक काट लिए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में निकली नौकरी, 12वीं पास को भी मौका, सैलरी 1 लाख से ज्यादा
कौन कर सकता है अप्लाई
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट की उम्र कम से कम 17 साल हो. उसने मैथ्स और फिजिक्स (कंपलसरी विषय) के साथ 12वीं की हो. साथ ही में उसके पास केमिस्ट्री, बायोलॉजी और कंप्यूटर जैसे विषय अन्य सब्जेक्ट के रूप में हों. मिनिमम मार्क्स 45 प्रतिशत हैं जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए ये 40 प्रतिशत है.
एग्जाम पास करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने 11वीं और 12वीं का मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री का पूरा सिलेबस ठीक से तैयार किया हो. अन्य डिटेल वेबसाइट पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: जैसे इंडिया में NSG वैसे पाकिस्तान में क्या? स्पेशल ऑपरेशन से लेकर ये काम करती है ये खास फोर्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI