भारतीय डाक, गुजरात पोस्टल सर्कल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर साइकिल 3 के तहत ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के पद के लिए परिणाम जारी कर दिया है, परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार भारतीय डाक की ऑफिशियल वेबसाइट  पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


गौरतलब है कि इंडिया पोस्ट ऑफिस द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के डिटेल्स वाली  मेरिट सूची गुजरात क्षेत्र के लिए तैयार की गई है. उम्मीदवार GDS के रिजल्ट को इंडियन पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट appost.in से डाउनलोड कर सकते हैं.


गुजरात के विभिन्न शहरों से 1816 उम्मीदवार चुने गए हैं


बता दें कि गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर, बनासकांठा, गांधीनगर, महेसाणा, पाटन, साबरकांठा, अमरेली, भावनगर, गोंडल, जामनगर, जूनागढ़, कच्छ, पोरबंदर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, आणंद, बारडोली, भरूच, खेड़ा, नवसारी, पनसारी, आरएमएस डब्ल्यू डिवीजन, सूरत, वडोदरा पूर्व, वडोदरा पश्चिम, वलसाड के लिए कुल 1816 उम्मीदवार चुने गए हैं.  वहीं 10 उम्मीदवारों का परिणाम कम्पीटेंट अथॉरिटी के आदेश के अनुसार रोक दिया गया है.


गुजरात जीडीएस परिणाम 2021 कैसे चेक करें



  1. आधिकारिक वेबसाइट यानी appost.in पर जाएं

  2. होमपेज पर, "रिजल्ट सेलेक्शन" के नीचे गुजरात (1826) लिंक पर क्लिक करें

  3. पीडीएफ लिस्ट स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगी

  4. इसके बाद रिजल्ट चेक कर सकते हैं

  5. भविष्य के संदर्भ के लिए सूची डाउनलोड करें.


गुजरात जीडीएस रिजल्ट पीडीएफ के अनुसार - “सलेक्शन आवेदन किए गए पद के संदर्भ में उम्मीदवारों की मेरिट पर बेस्ड है. चयन ओरिजनल सर्टिफिकेट के वेरिफिकेशन और रिक्रूटिंग अथॉरिटी द्वारा स्वीकृति के अधीन है.” गौरतलब है कि भारतीय डाक ने 21 दिसंबर 2020 से 20 जनवरी 2021 तक 1826 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे.


ये भी पढ़ें


PERB Application 2021: प्री प्राइमरी टीचर की 8393 वैकेंसी की आज लास्ट डेट, बिना देरी किए ऐसे करें अप्लाई


कोरोना के कहर के कारण देश के सात राज्यों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा की कैंसिल, देखें लिस्ट


 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI