GSEB SSC Result 2019: गुजरात बोर्ड के 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी, जानें कैसे करें चैक
बता दें कि इस साल करीब 7.5 लाख बच्चों ने गुजरात 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी. पिछले साल 28 मई 2018 को नतीजे घोषित किए गए थे. 2018 में कुल बच्चों का पास प्रतिशत 67.5 था.
GSEB 10th Result 2019: गुजरात सेकंडरी ऐंड हायर सेकंडरी बोर्ड (जीएसईबी) ने आज यानि 21 मई को सुबह 8 बजे 10वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट gseb.org पर जाकर देख पाएंगे. गुजरात बोर्ड ने 10वीं की परिक्षा का आयोजन 7 मार्च से मार्च 19 मार्च तक किया था. छात्र-छात्राओं को अपने परिणाम देखने के लिए रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन की जरूरत होगी. इसकी मदद से आप अपने नतीजे देखने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकते है.
कैसे देखें रिजल्ट
-सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
- होम पोज पर gseb.org लिंक पर क्लिक करें.
- इसके साथ ही एक नई विंडो खुल जाएगी- इसमें आप अपना रोल नंबर और बाकी की जानकारी जैसे आपकी जन्म तिथी लिख कर सब्मिट कर दें.
- आपके परिणाम आपके सामने होंगे.
- इसी के साथ आप अपने नतीजें डाउनलोड भी कर सकते है.
66.97 प्रतिशत बच्चे हुए पास
इस बार गुजरात बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 66.97 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. पिछले साल 67.50 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे. कुल 8,28,944 बच्चों ने परीक्षा के लिए नाम रजिस्टर किरवाया था, जिनमे से 8,22,823 छात्रों ने परीक्षा दिया और 5,51,023 छात्रों ने परीक्षा पास किया है.
लड़कियों ने मारी बाजी
लड़कों की तुलना में लड़कियों का रिजल्ट ज्यादा बेहतर है. 10वीं की परीक्षा में 72.64 प्रतिशत लड़किया पास हुई है. जबकि 62.83 फीसदी लड़के परीक्षा में पास हुए हैं.
यह भी देखें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI