Gujarat Police Final Answer Key 2022 Released: गुजरात पुलिस की एसआई और कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. गुजरात पुलिस ने आधिकारिक साइट पर कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए फाइनल आंसर-की जारी की है. गुजरात पुलिस एसआई और कांस्टेबल परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार, गुजरात पुलिस की आधिकारिक साइट police.gujarat.gov.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड चेक कर सकते हैं.


गुजरात पुलिस द्वारा इस भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा अप्रैल 2022 में आयोजित कराई थी. इस भर्ती के द्वारा गुजरात पुलिस में कांस्टेबल के कुल 10,459 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. वहीं, सब इंस्पेक्टर के 1,382 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक परीक्षण, लिखित परीक्षा (प्री और मेन), डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। प्रिलिमिस एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को आगे की परीक्षाओं व अन्य प्रक्रियाओं के लिए बुलाया जाएगा. भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


इस प्रकार डाउनलोड करें आंसर-की



  • चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार गुजरात पुलिस की आधिकारिक साइट police.gujarat.gov.in पर जाएं.

  • चरण 2: इसके बाद कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर पदों के लिए ‘गुजरात पुलिस फाइनल आंसर की 2022’ के लिए लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: अब उम्मीदवर के सामने पीडीएफ फाइल खुल जाएगी.

  • चरण 4: उम्मीदवार विषयवार गुजरात पुलिस फाइनल आंसर की 2022 डाउनलोड कर लें.

  • चरण 5: अंत में अभ्यर्थी गुजरात पुलिस फाइनल आंसर की 2022 पीडीएफ को सेव कर लें.


​​MPPSC Admit Card: आज जारी होगा इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा और डेंटल सर्जन परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड


​​SSC Delhi Police Constable Recruitment: ​​दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ​भर्ती के लिए आज से कर सकेंगे आवेदन​, CBT मोड में होगी परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI