Gujarat Police Recruitment: गुजरात पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने गुजरात पुलिस कांस्टेबल 2021 की परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. गुजरात पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा का आयोजन अनआर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल,आर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल और एसआरपीएफ कॉन्स्टेबल के पदों के लिए हुआ था. गुजरात पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट police.gujarat.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर पाएंगे. गुजरात पुलिस कांस्टेबल 2021 की परीक्षा 10 अप्रैल 2022 में 10459 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की गई थी.

कैसे उम्मीदवार डाउनलोड कर पाएंगे आंसर की



  • चरण 1: आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार गुजरात पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट police.gujarat.gov.in पर जाएं.

  • चरण 2: उसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर 'गुजरात पुलिस कांस्टेबल 2021 आंसर की' फ्लैश करने वाले नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: यहां लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों के सामने एक एक पीडीएफ ओपन होगा.

  • चरण 4: उस पीडीएफ को डाउनलोड करके भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक प्रिंट आउट भी उम्मीदवार निकलवा सकते हैं.


इस परीक्षा के माध्यम से अनआर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल, आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल और एस.आर.पी.एफ कांस्टेबल के 10459  पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इस भर्ती के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेंस, पीएसटी, पीईटी और इंटरव्यू के अनुसार होगा. उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक साइट चेक करते रहें. अभ्यर्थी यहां दिए गए लिंक के माध्यम से भी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. 


​SSC Exam 2022: 5 जुलाई से होगी MTS और हवलदार भर्ती परीक्षा, पदों की संख्या बढ़कर हुई 7301


​​SAI Jobs 2022: कई पदों पर निकली वैकेंसी, 60 हजार मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI