Gujarat University Merit List To Release Tomorrow For B.Com Course: गुजरात यूनिवर्सिटी में बी.कॉम कोर्स में एडमीशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए ताजा खबर यह है कि यूनिवर्सिटी कल यानी 25 जुलाई को बी.कॉम और संबंधित कोर्सेस में एडमीशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट प्रकाशित करेगी. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने बी.कॉम कोर्स में एडमीशन के लिए आवेदन किया हो, वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि उनका चयन हुआ है या नहीं. यानी उनका नाम मेरिट लिस्ट में है या नहीं. आपकी जानकारी के लिए बता दें पहले ये मेरिट लिस्ट 22 जुलाई को प्रकाशित होनी थी लेकिन तभी एडमीशन कमेटी में बदलाव कर दिया गया. इस वजह से मेरिट लिस्ट अपने तय समय पर रिलीज़ नहीं हो पायी और अब कल यानी 25 जुलाई को रिलीज होगी.
ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट –
मेरिट लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी gujaratuniversity.ac.in पर जाना होगा. याद रहे मेरिट लिस्ट रिलीज़ हो जाने के बाद ही ये स्टेप्स फॉलो करने हैं. गुजरात यूनिवर्सिटी के होमपेज पर ऑनलाइन एडमीशन पर जाएं. इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर बी.कॉम सेक्शन पर क्लिक करें. इसके बाद लॉगइन विभाग में जाएं और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पिन नंबर आदि जो भी जानकारियां आपसे मांगी जा रही हों, उन्हें सही-सही भर दें. इतना करते ही आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर मेरिट लिस्ट प्रकाशित हो जाएगी. यहां से मेरिट लिस्ट चेक करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
अन्य जानकारियां –
मेरिट लिस्ट में डिले होने के बाद अंततः कल करीब 35,000 स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो जाएगा. ये वो स्टूडेंट्स हैं जो बैचलर ऑफ कॉमर्स कोर्स या इससे संबंधित कोर्सेस में एडमीशन लेना चाहते हैं. मेरिट लिस्ट में डिले होने का कारण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा उठाया गया मुद्दा था जिसमें उन्होंने कहा था कि एडमीशन कमेटी में ट्रांसपरेंसी नहीं है. यह लाने के लिए कमेटी में बदलाव होने चाहिए. यही नहीं जो प्राइवेट कंपनी एडमीशन मैनेज कर रही है परिषद ने उस पर भी सवाल उठाया था. जीयू ने कॉमर्स और एलाइड कोर्स की मेरिट लिस्ट कल निकालने का फैसला लिया है वहीं फीस भरने की अंतिम तारीख 26 से 29 जुलाई तय की गयी है.
Sarkari Naukri LIVE Updates: यहां जानिए, किन सरकारी विभागों में निकली भर्तियां, देखें डिटेल्स
IAS Success Story: अपने पहले ही अटेम्पट में सफल होने वाले अंकित तब तक नहीं रुके जब तक नहीं मिल गया IAS पद
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI