GUJCET 2020 Postponed Again: गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने गुजरात कॉमन इंट्रेंस टेस्ट के आयोजन की तिथि फिर बदल दी है. हालांकि अबकी बार परीक्षा कोरोना या ऐसे ही दूसरे कारणों से स्थगित न होकर त्योहारों की वजह से स्थगित की गयी है. वे उम्मीदवार जो इस साल यह परीक्षा देने जा रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बाबत नोटिस देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का पता है www.gujcet.gseb.org.पहले यह परीक्षा एक बार स्थगित होकर 22 अगस्त 2020 को आयोजित होनी थी. लेकिन फिर इसकी आयोजन तिथि बदलकर 24 अगस्त 2020 कर दी गयी है. ऐसा गणेश चतुर्थी और सम्वंतसरी त्यौहार के पड़ने से हुआ है. इसके पहले परीक्षा कोरोना की वजह से दो बार पोस्टपोन हो चुकी है. इसके पहले वाली तारीख के अनुसार 30 जुलाई 2020 को जीयूजेसीईटी परीक्षा का आयोजन होना था.



अन्य जानकारियां -


जीयूजेसीईटी परीक्षा के माध्यम से गुजरात में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी / फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है. कुल मिलाकर यह विभिन्न कोर्सेस में एडमीशन के लिये प्रवेश परीक्षा है. बड़ी संख्या में कैंडिडेट इस परीक्षा में बैठते हैं. इस साल लगभग 1.25 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं.  यह एक स्टेट लेवल इंट्रेंस एग्जाम है, जिसमें इस साल 49,888 रजिस्ट्रेशन मेडिकल स्ट्रीम के लिए और 75,519 रजिस्ट्रेशन नॉन-मेडिकल स्ट्रीम के लिए रिसीव किए गए हैं.


जहां तक बात एडमिट कार्ड की है तो बोर्ड पहले ही कह चुका है कि परीक्षा के दस दिन पहले एडमिट कार्ड रिलीज़ किए जाएंगे. इन्हें जीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. यह एक पेन पेपर बेस्ड टेस्ट है जो दो घंटे का होता है. इसमें 100 मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है. इसके बाद बोर्ड द्वारा उन्हें कॉलेज एलॉट किए जाते हैं.


 Sarkari Naukri LIVE Updates: यहां जानिए किन सरकारी विभागों में निकली हैं भर्तियां 


SLAT 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ रिलीज, ऑफिशियल वेबसाइट से करें डाउनलोड 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI