GUJCET 2021: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 4 जुलाई तक करें आवेदन
GUJCET 2021: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट gujcet.gseb.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. छात्र अब GUJCET के लिए 4 जुलाई आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून थी.
गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) गुजरात कॉलेज में इंजीनियरिंग और फार्मेसी कोर्सेस में डिग्री और डिप्लोमा प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए GUJCET कंडक्ट करता है. स्टूडेंट्स gujcet.gseb.orgपर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. GUJCET वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा गया है, "गुजरात ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.” हालांकि बोर्ड ने अभी परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की है. अगस्त तक एग्जाम डेट जारी किए जाने की उम्मीद है, लेकिन इसके बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है.
GUJCET 2021 क्वालिफाइंग उम्मीदवार काउंसलिंग में होंगे शामिल
बता दें कि GUJCET 2021 क्वालिफाइंग उम्मीदवारों को डिग्री और डिप्लोमा इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा. कॉलेजों में एडमिशन उम्मीदवार के GUJCET स्कोर और अन्य योग्यताओं पर विचार करने के बाद होगा.
GUJCET आवेदन प्रक्रिया में क्या है शामिल
GUJCET आवेदन प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन, सिस्टम-जनरेटेड आईडी के साथ लॉग इन करना, आवेदन शुल्क का भुगतान और GUJCET आवेदन पत्र भरना शामिल है. GUJCET पंजीकरण फॉर्म को तभी पूरा माना जाएगा जब 300 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाए.
GUJCET 2021- आवेदन कैसे करें
1-नाम और कॉन्टेक्स डिटेल के साथ रजिस्टर करें
2-क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें
3-GUJCET आवेदन शुल्क का भुगतान करें
4-सभी जरूरी डिटेल्स भरकर आवेदन पत्र जमा करें.
5-भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर रख लें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI