GUJCET 2023 Registration Last Date Extended: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं लेकिन अभी तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं, वे इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. जीएसईबी ने गुजसेट परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 31 जनवरी 2023 कर दी है. हालांकि इस तारीख तक आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को लेट फीस चुकानी होगी.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
गुजसेट 2023 परीक्षा के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – gujarat.gseb.org. ये भी जान लें कि इस तारीख तक आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 1,000 रुपये शुल्क देना होगा.
कब होगा एग्जाम
गुजसेट परीक्षा 2023 का आयोजन अप्रैल महीने में होगा. 03 अप्रैल के दिन परीक्षा आयोजित की जाएगी. किसी भी विषय में लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए कैंडिडेट समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. यहां से आपको सारी जानकारियां मिल जाएंगी. इसी प्रकार एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख भी कुछ समय में साफ होगी. जीएसईबी जल्द ही एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख जारी करेगा.
ऐसे करें अप्लाई
- गुजसेट परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी gujcet.gseb.org पर.
- यहां होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने डिटेल्स डालने होंगे और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे.
- फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सारी औपचारिकताएं पूरी होने पर सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.
- अब यहां से फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें. ये आगे काम आ सकता है.
- कैंडिडेट्स को आवेदन के लिए 350 रुपये शुल्क देना होगा. फीस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा की जा सकती है.
इस डायरेक्ट लिंक से कराएं रजिस्ट्रेशन.
यह भी पढ़ें: मेडिकल ऑफिसर के 3400 से अधिक पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट आज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI