​GUJCET 2023 Registration Last Date: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) आज गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट या GUJCET 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे gujcet.gseb पर जाकर लेट के फीस का भुगतान कर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. GUJCET 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 6 जनवरी से शुरू हुई थी. जो कि 20 जनवरी तक चली. इसके बाद उम्मीदवारों को लेट फीस के साथ आवेदन करने का अवसर दिया गया.


GUJCET 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को क्लास 12 में कम से कम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त किया होना चाहिए. जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / SEBC / EWS उम्मीदवारों के लिए 40% अंक तय किए गए हैं. जीयूजेसीईटी 2023 परीक्षा का आयोजन 03 अप्रैल 2023 को किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में होगा. परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से होगा. ये परीक्षा राज्य भर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं क्लास पास होना चाहिए. उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए 350 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. 


​GUJCET 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी की मदद से लॉग इन करना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं. 


कैसे करें रजिस्ट्रेशन



  • चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जाएं

  • चरण 2: अब उम्मीदवार अपने आप को रजिस्टर करें

  • चरण 3: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें

  • चरण 4: फिर अभ्यर्थी सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

  • चरण 5: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें

  • चरण 6: आखिरी में अभ्यर्थी भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकाल लें


यह भी पढ़ें- 


​IAS Tina Dabi Marksheet: IAS टीना डाबी की UPSC परीक्षा की मार्कशीट वायरल, देखें उनके मार्क्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI