गुजरातः GUJCET Admit Card 2020 Released: गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने गुजरात कॉमन इंट्रेंस टेस्ट के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिये हैं. वे उम्मीदवार जो इस साल यह परीक्षा देने जा रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का पता है www.gujcet.gseb.org. इस साल की परीक्षा 31 मार्च 2020 को आयोजित होना तय हुई है. इसी परीक्षा के हॉल टिकट साइट पर उपलब्ध हैं. जीयूजेसीईटी परीक्षा के माध्यम से गुजरात में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी / फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है. कुल मिलाकर यह विभिन्न कोर्सेस में एडमीशन के लिये प्रवेश परीक्षा है. गुजरात के अनुदान, और स्व-वित्तपोषित इंजीनियरिंग संस्थानों में भी इस परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है. भारी संख्या में कैंडिडेट इस परीक्षा में बैठते हैं. लगभग 1.34 लाख उम्मीदवार हर साल यह परीक्षा देते हैं.


ऐसे करें हॉल टिकट डाउनलोड –


अपना जीयूजेसीईटी 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - gujcet.gseb.org पर जाएं. वहां ऑरेंज कलर का एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा, 'Click here to Download GUJCET Hall Ticket 2020', इस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आप एक नये पेज पर भेज दिये जायेंगे जिसका एड्रेस है -  https://gujcet.gsebht.in/#!/home. अब जीयूजेसीईटी फॉर्म पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें. इसके बाद कैप्चा कोड डालें और अपना जीयूजेसीईटी हॉल टिकट 2020 पाने के लिए 'Search Hall Ticket' बटन पर क्लिक कर दें. इतना करते ही आपका हॉल टिकट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जायेगा. यहां से इसे डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें. अगर किसी प्रकार की कोई समस्या आपको आती है तो नीचे दिये हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं - 8401282014, 8401292014, 8485992014.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI