GSEB HSC Result 2021 Live: गुजरात 12वीं साइंस स्ट्रीम का परिणाम घोषित, ऐसे करें स्कोर कार्ड चेक
Gujrat Board HSC Result 2021 Live Updates: गुजरात बोर्ड ने कक्षा 12 या HSC विज्ञान परिणाम घोषित कर दिया है. कक्षा 12 परिणाम एक्सेस करने के लिए, स्कूलों को इंडेक्स नंबर और पासवर्ड का यूज करना होगा.
यह पहली बार है जब बोर्ड का पासिंग प्रतिशत 100 प्रतिशत रहा है. वहीं 3245 उम्मीदवारों ने ए1 ग्रेड हासिल किया है. बता दें कि पिछले दो सालों से ये 71 प्रतिशत पर ही बना हुआ था.
गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने कक्षा 12 या HSC साइंस परिणाम 2021 घोषित कर दिया है. GSEB HSC रिजल्ट 2021 अब आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर साइंस के छात्रों के लिए उपलब्ध है. स्कूलों द्वारा इंडेक्स नंबर और अन्य डिटेल्स का उपयोग करके परिणाम डाउनलोड किया जा सकता हैं. गौरतलब है कि छात्र इस साल अपने गुजरात बोर्ड GSEB 12वीं रिजल्ट 2021 को ऑनलाइन चेक नहीं कर पाएंगे.
गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) का रिजल्ट आज किसी भी समय gseb.org पर जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो किया जा सकता है.
GSEB HSC Result (साइंस) 2021 कैसे करें चेक
आधिकारिक वेबसाइट gseb.org . पर जाएं.
जीएसईबी 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
मांगी गई डिटेल्स (जन्म तिथि, रोल नंबर, आदि) दर्ज करें.
डिटेल्स सबमिट करें.
रिजल्ट कॉपी या ऑनलाइन मार्क स्टेटमेंट डाउनलोड करें
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) आज आयोजित की जाएगी. राज्य में कोविड-19 के हालात में सुधार के बाद यह पहली सबसे प्रमुख परीक्षा होगी, जिसमें उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा देंगे. इंजीनियरिंग के स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 274 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा में कुल 92,695 उम्मीदवार हिस्सा लेंगे.पहले यह परीक्षा 11 जुलाई के लिए निर्धारित थी लेकिन महामारी के हालात में और सुधार की उम्मीद के चलते इसे छह दिन के लिए टाल दिया गया था. बोर्ड ने 14 अगस्त तक परीक्षा का परिणाम घोषित करने की योजना बनायी है.
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) HSC परिणाम की गणना छात्रों द्वारा उनके कक्षा 10 बोर्ड, कक्षा 11 की परीक्षा के साथ-साथ कक्षा 12 के इंटरनल में प्राप्त उनके फाइनल मार्क्स के आधार पर की गई है. कक्षा 10 के अंकों को 50 प्रतिशत वेटेज दिया गया जबकि कक्षा 12 और 11 को मिलाकर 50 प्रतिशत है वेटेज है.
जो छात्र परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, उनके पास बाद में परीक्षा में बैठने का विकल्प होगा, इन परीक्षाओं को अंतिम माना जाएगा। ये पेपर कब आयोजित किए जाएंगे इसकी सही तारीखें अभी सामने नहीं आई हैं.
कक्षा 12 के परिणाम देखने के लिए गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org है. परिणाम जारी किए जाने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके अलावा ऑल्टरेनिटिव रूप से छात्र examresult.net के माध्यम से भी परिणाम देख सकते हैं. हालांकि, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट के साथ परिणामों को क्रॉस-चेक जरूर करें.
बैकग्राउंड
गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने 17 जुलाई यानी आज सुबह 8 बजे कक्षा 12 या HSC साइंस परिणाम जारी कर दिया. कक्षा 12 GSEB रिजल्ट साइंस स्ट्रीम एक्सेस करने के लिए स्कूलों को अपने इंडेक्स नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा. बोर्ड ने स्कूलों से छात्रों को रिजल्ट और स्कोर कार्ड उपलब्ध कराने को कहा है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से इस साल GSEB 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी इसलिए वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर कक्षा 12 साइंस स्ट्रीम के परिणाम घोषित किए जाएंगे.
GSEB बोर्ड की परीक्षा 1 से 16 जुलाई तक होनी थी. इस साल साइंस स्ट्रीम के 1.40 लाख और जनरल स्ट्रीम (आर्ट्स एंड कॉमर्स) के 5.43 लाख छात्रों ने कक्षा 12 GSEB परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.
छात्रों को सभी विषयों में न्यूनतम ग्रेड D लाना होगा
गुजरात बोर्ड के नियमों के अनुसार, एक छात्र को अगले स्टेज के लिए क्वालिफाई होने के लिए सभी विषयों में न्यूनतम ग्रेड 'डी' प्राप्त करना होगा. विषयों में ग्रेड 'ई1' या ग्रेड 'ई2' हासिल करने वाले जीएसईबी छात्रों को GSEB सप्लीमेंट्री एग्जाम के माध्यम से अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा.
ये भी पढ़ें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -