पैसों की किल्लत की वजह से छात्रों का पढ़ाई का सपना अब अधूरा नहीं रहेगा. झारखंड सरकार की गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना में एक अहम बदलाव हुआ है, जिससे राज्य के गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में और अधिक सहूलियत मिलेगी.


अब तक जो विद्यार्थी पहले से बैंकों से लोन ले चुके थे, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पाता था, लेकिन अब राज्य सरकार ने इस नियम में बदलाव कर दिया है. अब वे छात्र भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ अपना पुराना लोन बैंक से बंद कराना होगा और बैंक से एनओसी लेनी होगी.


गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत राज्य सरकार गरीब छात्रों को 15 लाख रुपये तक का लोन बेहद कम ब्याज दर पर प्रदान करती है. पहले इस योजना में यह शर्त थी कि यदि किसी छात्र ने पहले से लोन लिया है, तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है, लेकिन अब इस बदलाव से लाखों छात्रों को राहत मिलेगी.


मिलेगा सालों का समय


इस योजना का उद्देश्य उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक गरीब छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है. इसके तहत छात्र 15 लाख रुपये तक का लोन केवल 4% ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते हैं. यह लोन चुकाने के लिए 15 साल तक का समय मिलेगा. इसके साथ ही 4 लाख रुपये तक का लोन बिना किसी ब्याज के दिया जाएगा.


किन्हें मिलेगा फायदा?


गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का एक और बड़ा फायदा यह है कि इसमें छात्रों से किसी भी प्रकार की संपत्ति गिरवी नहीं रखवाई जाती. आमतौर पर बैंक लोन देने से पहले संपत्ति गिरवी रखने की शर्त रखते हैं, लेकिन इस योजना के तहत छात्रों को इस दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस योजना का लाभ उन छात्रों को मिलेगा जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं और झारखंड राज्य के स्थायी निवासी हैं. साथ ही साथ डिप्लोमा धारक भी इस योजना का लाभ ले पाएंगे.


कैसे करें आवेदन?


इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को आधिकारिक साइट gscc.jharkhand.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी.


ये भी पढ़ें-


CBSE एग्जाम से पहले पढ़ाई में मन नहीं लग रहा तो न हो परेशान, ये एक्सरसाइज दिमाग को रखेंगी एकदम शांत


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI