Teachers Day 2021 Speech: डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे. भारत रत्न से सम्मानित राधाकृष्णन ने सभी को शिक्षा उपलब्ध कराने की वकालत की. राष्ट्रपति बनने के बाद उनके जन्मदिन को उनके छात्र खास दिन के तौर पर मनाना चाहते थे. लेकिन इसके बजाए उन्होंने आज के दिन को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाए जाने की इच्छा जताई. उनके नजदीक समाज के प्रति शिक्षकों के योगदान का सम्मान था. शिक्षक दिवस सबसे महत्वपूर्ण अवसरों में से एक है. आज का दिन शिक्षकों और छात्रों दोनों के लिए खास है. इस मौके पर आप उनके प्रति आभार और शुक्रिया अदा करें. शिक्षक छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए अनथक मेहनत करते हैं. इस मौके पर संक्षिप्त भाषण बच्चों के लिए उपयुक्त हो सकता है. 


शिक्षक दिवस के लिए संक्षिप्त स्पीच
आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय, मुख्य अतिथि, शिक्षकगण और मेरे प्यारे साथियों! आज का दिन हमारे लिए शिक्षकों से प्यार और सम्मान का मौका है. शिक्षक राष्ट्र के विकास की बुनियाद हैं. उनके प्रयास से दुनिया बेहतर होती है. शिक्षक न सिर्फ हमें विषय पढ़ाते हैं बल्कि नैतिक मूल्यों की शिक्षा देकर हमारे विकास की राह में भूमिका भी निभाते हैं जो शिक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण है. एक अच्छा शिक्षक मोमबत्ती की तरह होता है जो दूसरों को रोशनी दिखाने के लिए खुद जलता है. मेरे प्यारे साथियों, शिक्षक अंधेरे में मशाल और उम्मीद की किरण हैं. उनसे हमें शक्ति और प्रेरणा मिलती है. उनके योगदान और बलिदान की हम भरपाई नहीं कर सकते. कहावत है कि माता-पिता से बढ़कर शिक्षक होते हैं.


ये बिल्कुल सच लगता हुआ दिखाई देता है जब हम शिक्षकों के योगदान पर थोड़ा गौर करते हैं. माता-पिता एक बच्चे को जन्म देते हैं जबकि शिक्षक उसकी सफलता के लिए उसके व्यक्तित्व को निखारते हैं. शैक्षणिक कार्यों के अलावा, शिक्षक बेहत इंसान होने के लिए मार्गदर्शन, प्रेरणा और हौसला की खातिर हमारे पास हर कदम पर खड़े रहते हैं. मैं उनके निस्वार्थ सेवा और समर्थन के लिए अपना आभार प्रकट करता हूं. दोस्तों, आज हम शिक्षक दिवस मना रहे हैं, आज के दिन को प्रतिभाशाली आत्माओं का सम्मान करने के लिए अलग रखा गया है जो हर दिन कोशिश करते हैं कि हम सभी का भविष्य उज्जवल हो. आइए आज के दिन हम सभी शिक्षकों का जोरदार तालियों से स्वागत करें.


क्या आपका बच्चा ज्यादा डरता है तो हो सकते हैं चिंता या तनाव के संकेत, ऐसे करें पहचान और निदान


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI