Teachers Day 2023: हर किसी व्यक्ति के जीवन में कोई ना कोई शिक्षक उसका पसंदीदा होता है, चाहे वह फिर स्कूल के दिनों की बात हो या फिर कॉलेज के दिनों की. छात्रों और शिक्षकों के अनमोल रिश्ते को मजबूत करने के साथ ही शिक्षकों को सम्मान देने के लिए शिक्षक दिवस को मनाया जाता है. टीचर्स डे प्रत्येक वर्ष 5 सितम्बर को मनाया जाता है. इस दिन स्कूलों, कॉलेजों व अन्य स्थानों पर विभिन्न सांस्कृतिक व सम्मान कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.


5 सितम्बर को ही क्यों मनाते हैं शिक्षक दिवस


हर साल 5 सितंबर को मनाने के पीछे एक खास कारण भी है. बता दें कि इस दिन साल 1888 में स्वतंत्र भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था. डॉ. राधाकृष्णन भारत के दूसरे राष्ट्रपति होने के साथ-साथ पहले उपराष्ट्रपति, एक दार्शनिक, प्रसिद्ध विद्वान, भारत रत्न प्राप्तकर्ता, भारतीय संस्कृति के संवाहक, शिक्षाविद थे. वे हमेशा मानते थे कि शिक्षा के प्रति सभी को समर्पित रहना चाहिए. उनका कहना था कि सभी को निरंतर सीखने की प्रवृत्ति बनाई रखनी चाहिए.


डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का कहना था कि जिस व्यक्ति के पास नॉलेज और स्किल्स दोनों हैं उस व्यक्ति के सामने हमेशा कोई न कोई मार्ग खुला रहता है. शिक्षक दिवस के अवसर को खास बनाने के लिए आप भी अपने शिक्षकों को यहां दिए गए टीचर्स डे कोट्स भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.


गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः
गुरुर्देवो महेश्वरः.
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म
तस्मै श्री गुरवे नमः..
गुरु ब्रह्मा हैं, गुरु विष्णु हैं, गुरु ही शंकर हैं.
गुरु ही साक्षात् परब्रह्म हैं, उन सद्गुरु को मेरा प्रणाम.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं


गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं


जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण.
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यवाद,
बस चाहिए हर पल आप सबका आशीर्वाद.
हूं जहां आज मैं उसमें है बड़ा योगदान,
आप सबका जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


अक्षर-अक्षर हमें सिखाते
शब्द-शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डांट से
जीवन जीना हमें सिखाते!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


यह भी पढ़ें- क्रिकेट मैच में जो स्कोर अपडेट करता है, वो कैसे बनते हैं, कितनी होती है उनकी सैलरी?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI