Teachers Day Wishes, Quotes And Messages 2023: शिक्षकों का स्टूडेंट्स की लाइफ में क्या महत्व है इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. हालांकि कुछ मौके ऐसे होते हैं जब उनके सम्मान के लिए और उनको आभार जताने के लिए संदेश भेजे जाते हैं. ऐसा ही एक मौका है शिक्षक दिवस. इस अवसर पर छात्र-छात्राएं अपने टीचर्स और मेंटर्स को याद करते हैं और उन्हें धन्यवाद देते हैं. ऐसे ही कुछ संदेश आज हम आपके साथ साझा करेंगे जिन्हें भेजकर आप अपने टीचर्स को शिक्षक दिवस पर विशेष शुभकामनाएं दे सकते हैं.


शिक्षक दिवस पर भेजें ये संदेश


नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यवाद,


बस चाहिए हर पल आपका स्नेह और आशीर्वाद


जहां हूं मैं आज, उसमें है आपका सबसे बड़ा योगदान


आप जैसे गुरू ही बनाते हैं इस पदवी को इतना महान!


Happy Teacher Day !


 


मां ने दिया जीवन, पिता ने दिया प्यार,


पर इस जीवन के लिए गुरु आपने ही किया तैयार!


शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!


 


जिसे देता है हर कोई सम्मान,


जो करता है महाबलियों का निर्माण


जो बनाता है इंसान को इंसान


ऐसे गुरुओं को हमारा शत-शत प्रणाम!


शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!


 


साक्षर हमें बनाते हैं


जीवन क्या है समझाते हैं


जब गिरते हैं हम बार-बार


हर बार हाथ बढ़ाते हैं


ऐसे महान व्यक्ति ही शिक्षक कहलाते हैं !


Happy Teachers Day !


 


दिया ज्ञान का भंडार हमें


किया भविष्य के लिए तैयार हमें


हैं आभारी उन गुरुओं के हम


जो किया कृतज्ञ अपार हमें


शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !


 


गुरु बिना ज्ञान कहां,


उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां


गुरू ने दी शिक्षा जहां


उठी शिष्टाचार की मूरत वहां !


शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !


 


जीवन के हर अंधेरे में


रोशनी दिखाते हैं आप


बंद हो जाए सब दरवाजे


नए रास्ते दिखाते हैं आप


सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं


जीवन जीना सिखाते हैं आप !


Happy Teacher Day !


यह भी पढ़ें: बिना UPSC क्रैक करे कैसे बन सकते हैं SDM?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI