लॉक डाउन को देखते हुए हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने भी ऑनलाइन कोर्सेस शुरू किये हैं. जिसमें 67 ऑनलाइन पाठ्यक्रम फ्री कर दिए गए हैं. जो भी स्टूडेंट्स इस लॉक डाउन का फायदा ऑनलाइन कोर्स करके उठाना चाहते हैं. उनके लिए यह बहुत ही अच्छा अवसर आया है. वे हार्वर्ड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट online-learning.harvard.edu पर जाकर एडमिशन ले सकते हैं. इन पाठ्यक्रमों में विभिन्न समयावधि के कोर्सेस दिए हैं. स्टूडेंट्स जिस समयावधि का कोर्स करना चाहे उसे वे आसानी से चुन सकते है. इसी लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने जो फ्री ऑनलाइन कोर्स जारी किये हैं उनकी अवधि एक हफ्ते से लेकर 12 हफ्ते के बीच है.
हार्वर्ड विश्वविद्यालय द्वारा जारी फ्री कोर्सेस
हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने जिन ऑनलाइन पाठ्यक्रमों को फ्री किया है उनमें प्रोग्रामिंग, स्वास्थ्य, चिकित्सा, मानविकी, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, कला एवं डिजाइन और व्यवसाय आदि से हैं. विद्यार्थी अपनी इच्छा और रूचि के अनुसार इन 67 ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में से किसी एक या एक से अधिक को चुन सकते हैं. इस पाठ्यक्रमों में से किसी में प्रवेश ले सकते हैं इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना है.
हार्वर्ड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट: www.online-learning.harvard.edu
कैसे ले सकते एडमिशन?
- विद्यार्थियों को इन पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए सबसे पहले हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट को लॉग इन करना होगा.
- उसके बाद स्टूडेंट्स अपनी रूचि के अनुसार विषय का चयन करें.
- कोर्स चुनने के बाद विद्यार्थियों को आवेदन फॉर्म भरना होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI