हरियाणा बोर्ड  की कक्षा 12वीं के परिणाम 25 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा  या BSEH  इस साल इंटरनल असेसमेंट के आधार पर कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित करेगा. दरअसल बोर्ड परीक्षाएं कोविड के मामलों की वजह से इस साल कैंसिल कर दी गई थीं. BSEH कक्षा 12वीं के परिणाम की तारीख की पुष्टि करते हुए  बीएसईएच अध्यक्ष  जगबीर सिंह ने कहा: "डेटा अब कक्षा 12 के लिए अपलोड किया जा रहा है. परिणाम 25 जुलाई तक जारी किए जाएंगे."


स्कूलों को 28 जून से 6 जुलाई के बीच छात्रों के अंक करने हैं जमा
इससे पहले बोर्ड ने स्कूलों को 28 जून से 6 जुलाई के बीच BSEH कक्षा 12 वीं के परिणाम के लिए छात्रों के अंक जमा करने के लिए कहा था. हालांकि सिंह ने कहा कि 6 जुलाई की यह डेडलाइन "एक या दो दिन" भी बढ़ाई जा सकती है.छात्र हरियाणा कक्षा 12 के परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर लॉग इन करके और लॉगिन क्रेडेंशियल डालकर देख सकते हैं.


11 जून को हरियाणा कक्षा 10 का परिणाम जारी किया गया था
गौरतलब है कि बोर्ड ने 11 जून को हरियाणा कक्षा 10 के परिणाम पहले ही जारी कर दिए थे. चूंकि सभी छात्रों को इस साल कोविड महामारी के बीच पास घोषित किया गया है इसलिए बोर्ड ने कक्षा 10 के छात्रों के लिए कोई मेरिट सूची जारी नहीं की है. वहीं बीएसईएच के अधिकारी ने कहा कि हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10 ओपन स्कूल का परिणाम अगले मंगलवार या बुधवार तक जारी किया जाएगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. 


ये भी पढ़ें


UPPSC Lecturer Recruitment 2021: यूपी में लेक्चरर के 124 पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक, जल्द करें अप्लाई


IAS Success Story: यूपीएससी में जब फेल हुए तो पड़ोसियों ने ताने मारे, फिर राहुल संकानूर ने ऐसे आईएएस बनने का सपना किया पूरा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI