Haryana 9th Result 2020: 9वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जल्द जारी करेगा हरियाणा बोर्ड
Haryana 9th Result 2020: हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड कक्षा 9वीं एग्जाम 2020 रिजल्ट जल्द जारी करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद उसे आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in के माध्मय से डाउनलोड किया जा सकेगा.
Haryana 9th Result 2020: हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSEH) जल्द ही कक्षा 9वीं की परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा करेगा. यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि सरकार द्वारा लॉकडाउन हटाने के बाद स्टूडेंट्स कक्षाओं में शामिल हो सकें. जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर परिणाम जारी होने के बाद अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लॉकडाउन की अवधि के समाप्त होने के बाद स्कूल और कॉलेजों में पढ़ाई शुरू होगी. उन्होंने आगे कहा है कि देश की वर्तमान स्थिति और विभिन्न राज्यों में महामारी के प्रसार को ध्यान में रखते हुए कक्षा 9 के लिए परिणाम केवल ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे.
एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक बोर्ड ने कक्षा 9वीं एग्जाम 2020 रिजल्ट जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है. कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. छात्र परिणाम की जांच करने के लिए इन आसान स्टेप्स का पालन कर सकते हैं.
How to check Haryana 9th class results -हरियाणा 9 वीं कक्षा के परिणाम ऐसे करें चेक 1. हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं 2. मुख्य पेज पर मौजूद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें 3. लिंक पर क्लिक करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा 4. कक्षा 9 के परिणाम 2020 सर्च करें 5. अपना रोल नंबर और स्कूल विवरण दर्ज करें और परिणाम आपके सामने उपलब्ध होगा 6. परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें
आगे की अपडेट जानने के लिए उम्मीदवार हरियाणा बोर्ड के आधिकारिक पेज पर जा सकते हैं. इस वक्त अभिभावक और स्टूडेंट्स रिजल्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है.
ये भी पढ़ें:
Delhi Government के सरकारी स्कूलों ने शुरू की ऑनलाइन कक्षाएं, 12वी बोर्ड परीक्षा की शुरू की तैयारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI