Haryana Board 10th 12th Exam Date update 2020: कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण बंद पड़े स्कूलों और कालेजों में ऑनलाइन पढ़ाई जारी है. परन्तु हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अभी शेष बची हुई हैं. ऐसे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं को आयोजित कराने की योजना बना ली है. इस योजना से संबंधित फाइल को सरकार की मंजूरी के लिए भेज दी गई है. सरकार द्वारा अंतिम फैसला लेने के बाद इस पर त्वरित कारवाई की जायेगी.


हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह ने कहा कि बोर्ड 4-5 जुलाई के आस-पास 10 वीं और 12 वीं की शेष बची परीक्षाये करवाने का प्लान सोच रहा है. सरकार के पास फाइलें भेज दी हैं. स्वीकृति मिलने के बाद परीक्षाएं आयोजित करवाई जायेंगी.

बोर्ड ने आगे कहा कि वह इन परीक्षाओं को 10 दिनों के अन्दर करवा लेगा. कक्षा 10वीं के रिजल्ट के बारे में बताते हुए कहा कि 10वीं का रिजल्ट 20-25 मई तक घोषित किया जा सकता है. इसकी भी फाइल सरकार के पास भेज दी गई है. बोर्ड ने कहा कि 10वीं का रिजल्ट तैयार करवाया जा रहा है. वह इसे घोषित करने के लिए बिल्कुल तैयार है. सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद इसे अतिशीघ्र घोषित कर दिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि बोर्ड 10 वीं कक्षा का रिजल्ट साइंस विषय की परीक्षा करवाए बिना ही घोषित कर सकता है और इसकी परीक्षा बाद में करवा ली जाएगी. उसे केवल सरकार की स्वीकृति चाहिए. इसका अंतिम निर्णय सरकार को ही लेना है.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI