Haryana Board 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट बदली, अब इन तारीखों पर होगा एग्जाम
BSEH Date Sheet 2023: हरियाणा बोर्ड ने क्लास दसवीं और बारहवीं की परीक्षा तारीखों में बदलाव किया है. जानिए अब किन डेट्स पर होंगे एग्जाम और किस तारीख पर खत्म होंगे.
Haryana Board 10th-12th Revised Date Sheet 2023: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने क्लास दसवीं और बारहवीं की परीक्षा तारीखों में बदलाव किया है और रिवाइज्ड डेटशीट रिलीज की है. वे छात्र जो इस साल की बीएसईएच दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दे रहे हों, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से नया शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – bseh.org.in.
यहां देखें शेड्यूल
बीएसईएच के रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक क्लास दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी 2023 से आयोजित होंगी. जहां दसवीं के पेपर 25 मार्च 2023 के दिन खत्म हो जाएंगे. वहीं बारहवीं के पेपर 28 मार्च 2023 तक चलेंगे. ये भी जान लें कि पेपर एक सिंगल शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे. परीक्षा की टाइमिंग होगी दोपहर में 12.30 बजे से लेकर शाम 3.30 बजे तक की.
ऐसे चेक करें एग्जाम शेड्यूल
- हरियाणा बोर्ड दसवीं और बारहवीं का बदला परीक्षा शेड्यूल चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bseh.org.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो - “Revised Date Sheet:- (Theory Papers) for Secondary, Senior Secondary Certificate (Academic/Open/Regular/Re-appear/Additional/Improvement) Examination Feb./Mar.-2023”. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर आप दसवीं और बारहवीं की डेटशीट चेक कर सकते हैं.
- यहां से एग्जाम का बदला हुआ शेड्यूल चेक करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- ये प्रिंट आगे आपके काम आ सकता है.
- अब छात्र बदले हुए परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक एग्जाम की तैयारियां कर सकते हैं.
- परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पाने या लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं. यहां आपको विस्तार से सभी सूचनाएं मिल जाएंगी.
रिवाइज्ड शेड्यूल चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: साक्षात्कार के दौरान न करें बॉडी लैंग्वेज से जुड़ी ये गलतियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI